सैमसंग के इस स्मार्टफोन की कीमत घटी, अब 10,490 रुपये में खरीदें

भारत में सैमसंग Galaxy J6 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गई है. इस स्मार्टफोन को देश में पिछले साल मई में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के वक्त इसकी शुरुआती कीमत 13,990 रुपये थी. अब इस स्मार्टफोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है. कुछ महीने पहले भी कंपनी ने अपने दिवाली ऑफर के तहत Galaxy J6, Galaxy J4, Galaxy J2 (2018) और Galaxy J2 Core की कीमत कम की थी.

खास तौर पर Galaxy J6 का मुकाबला Asus ZenFone Max M2 और Redmi 6 Pro जैसे स्मार्टफोन्स से है. कीमत में कटौती की जानकारी सबसे पहले एक मुंबई बेस्ड रिटेलर के हवाले से मिली थी. कीमतों में बदलाव के बाद Samsung Galaxy J6 की कीमत 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज के लिए 10,490 रुपये और 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज के लिए 11,990 रुपये हो गई है.

नई कीमत को अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी देखा जा सकता है. आपको बता दें Galaxy J6 से पहले सैमसंग की ओर से Samsung Galaxy A7 (2018) और Galaxy A9 (2018) की कीमत भी घटाई गई थी. सैमसंग ने इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत 6,000 रुपये तक घटाई थी.

याद के तौर पर बता दें Samsung Galaxy J6 को पिछले साल मई में भारत में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के वक्त इस स्मार्टफोन के 3GB रैम वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपये और 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 16,490 रुपये थी. इसके बाद कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर के महीने में इसकी कीमत घटाकर 11,490 रुपये तक कर दी थी.

Samsung Galaxy J6 स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड सैमसंग के कस्टम UI पर चलता है. इस स्मार्टफोन में 5.6-इंच HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 3GB और 4GB रैम ऑप्शन के साथ Exynos 7870 प्रोसेसर दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए इसके बैक में सिंगल 13 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. दोनों ही कैमरों में LED फ्लैश का सपोर्ट भी दिया गया है. इसकी बैटरी 3,000mAh की है और इसकी इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया भी जा सकता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com