सैफ़ अली ख़ान की केसोनोवा फ़िल्म जवानी जानेमन ने बॉक्स ऑफिस पर 25.18 करोड़ का कारोबार किया

सैफ़ अली ख़ान की फ़िल्म जवानी जानेमन की रफ़्तार दूसरे हफ़्ते में गिरी है। हालांकि यह फ़िल्म सैफ़ की सोलो लीड वाली पिछली कुछ फ़िल्मों से बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।

दूसरे सोमवार को फ़िल्म ने 68 लाख रुपये का कलेक्शन किया है, जिसके साथ इसका 11 दिनों का कलेक्शन 25.18 करोड़ हो गया है। जवानी जानेमन एक कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म है, जिसमें सैफ़ ने ग्रोन बेटी के पिता का रोल निभाया है।

हालांकि यह पिता काफ़ी रंगीनमिज़ाज और अपनी ज़िम्मेदारियों से दूर भागने वाला है और उसे इस बात का इल्म ही नहीं है कि उसकी कोई बेटी भी है। इसकी ज़िंदगी में उस वक़्त भूचाल आता है, जब बेटी उसे ढूंढत हुए पहुंच जाती है।

बेटी के रोल में अलाया फर्नीचरवाला हैं, जिन्होंने इस फ़िल्म से डेब्यू किया है। तब्बू ने सैफ़ अली की पत्नी का रोल प्ले किया है।फ़िल्म का निर्देेशन नितिन कक्कड़ ने किया है। 31 जनवरी को रिलीज़ हुई जवानी जानेमन ने दूसरे शुक्रवार को 1.04 करोड़, शनिवार को 1.58 करोड़ और रविवार को 1.67 करोड़ का कलेक्शन किया था।

जवानी जानेमन इस साल सैफ़ की दूसरी रिलीज़ है। इससे पहले आयी तानाजी- द अनसंग वॉरियर ने बॉक्स ऑफ़िस कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं और फ़िल्म 270 करोड़ के पड़ाव की ओर बढ़ रही है। इस फ़िल्म में सैफ़ ने नेगेटिव किरदार निभाया था।

पहले हफ़्ते में जवानी जानेमन के कलेक्शंस देखें तो शुक्रवार (31 जनवरी) को 3.24 करोड़ की कमाई पहले दिन की थी। वहीं, शनिवार को कलेक्शंस में बढ़ोत्तरी हुई और 4.55 करोड़ जमा किये थे।

रविवार को रिलीज़ के तीसरे दिन भी जवानी जानेमन के कलेक्शंस बढ़े और 5.04 करोड़ जुटा लिये। सोमवार को फ़िल्म ने 2.03 करोड़ और मंगलवार को 1.94 करोड़ जमा किये थे। बुधवार को जवानी जानेमन ने 1.86 करोड़ का कलेक्शन किया था। गुरुवार को 1.55 करोड़ बटोरे थे। पहले हफ़्ते में जवानी जानेमन ने 20.21 करोड़ जमा कर लिये थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com