केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को कहा कि सरकार सैनिटरी पैड बनाने वाली कंपनियों के लिए अगले साल जनवरी से ऐसे बैग मुहैया कराने को अनिवार्य बनाएगी, जिन्हें जैविक रूप से नष्ट किया जा सके।
जावड़ेकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पुणे में ‘स्वच्छ सेवकों’ के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘मैंने देखा है कि सैनिटरी पैड बनाने वाली कंपनियों से बार-बार अपील के बावजूद वे अब भी जैविक रूप से नष्ट होने वाले बैग मुहैया नहीं करा रही हैं। जनवरी, 2021 से केंद्र सरकार ऐसे बैगों को अनिवार्य बनाएगी।’
साथ ही उन्होंने बताया कि नगर पालिका वाले इलाकों में साफ सफाई के नियम अब उन गांवों में भी लागू होंगे, जहां तीन हजार से अधिक की आबादी है।