लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने शुरू हो चुके हैं और शुरुआती रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है और फिर बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है.
ऐसे में चुनावों के नतीजों को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चाओं का दौर जारी है और सभी इसके लिए ट्वीट पर ट्वीट कर रहे हैं. वहीं सेलिब्रिटीज भी चुनावों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर व्यक्त कर रहे हैं और वह बता रहे हैं कि कौन होने वाला है देश का अगला पीमए.
आइए जानते हैं किसने क्या ट्वीट किया-
रितेश देशमुख ने ट्वीट किया – भारत ने फैसला दे दिया,लोकतंत्र का जश्न मनाना चाहिए, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई.
अनुपम खेर ने मोदी की जीत की ओर इशारा करते हुए लिखा- ”आएगा तो…प्रजातंत्र के इस महोत्सव में आज भारत का भविष्य और भी उज्जवल होगा.जय हो।”
कमाल राशिद खान ने ट्वीट कर लिखा- अगले 5 सालों के लिए खुद से ये 5 वादे करता हूं।
1) न्यूज चैनल नहीं देखूंगा।
2) राजनीति को लेकर ट्वीट नहीं करूंगा।
3) बीजेपी के खिलाफ कोई शब्द नहीं कहूंगा।
4) हर दिन कहूंगा कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी राजनीति के बाप हैं।
5) किसी भी राजनीतिक ट्वीट को न पढूंगा और रिप्लाई करूंगा।
एकता कपूर ने ट्वीट कर लिखा- चुनावी नतीजे आ गए हैं. भारत ने अपना लीडर अगले पांच सालों के लिए चुन लिया है. जय हिन्द!