लखनऊ: सेलिब्रिटी मेडोज अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) के वार्षिक चुनाव 11-01-2026 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। इस चुनाव में सोसायटी के निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अगले कार्यकाल के लिए अपनी नई प्रबंध समिति का चयन किया।
चुनाव कमेटी के अध्यक्ष श्री ब्रजपाल सिंह जी की देखरेख में हुई मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा की गई। डॉक्टर सीएस श्री श्रवण कुमार विश्नोई को एसोसिएशन का नया अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया है। उनके साथ ही श्री श्री सुशील कुमार भट्ट को सचिव और श्रीमती प्रमिला शेखर को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के मुख्य सदस्य:
अध्यक्ष: श्री श्रवण कुमार विश्नोई
उपाध्यक्ष: श्री राजीव कुमार सिंह
सचिव: श्री सुशील कुमार भट्ट
सह-सचिव: श्रीमती उर्मिला राय
कोषाध्यक्ष: श्रीमती प्रमिला शेखर
कार्यकारिणी सदस्य: श्री अमित पाठक, श्री राहुल सिंह, श्री रितेश जैसवाल, श्री शैलेश चन्द्रा
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार विश्नोई ने सभी निवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “हमारी प्राथमिकता सेलिब्रिटी मेडोज को एक सुरक्षित, स्वच्छ और बेहतर सुविधाओं वाली सोसायटी बनाना है। हम सभी निवासियों के सहयोग से पारदर्शिता के साथ विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।”
चुनाव के दौरान अनुशासन बनाए रखने के लिए निवासियों ने चुनाव समिति की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में निर्वतमान टीम ने नई टीम को बधाई दी और कार्यभार सँभालने का आग्रह किया|
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal