सेमीफाइनल में भारतीय टीम करेगी बड़ा बदलाव, इस प्‍लेयर का कटेगा पत्‍ता!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम से होगा। यह मैच मंगलवार, 4 मार्च को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ग्रुप स्‍टेज में अपने सभी मैच जीतकर आ रही है, वहीं ऑस्‍ट्रेलिया टीम को 1 ही मैच में जीत मिली है। कंगारू टीम ने के 2 मुकाबले बारिश में धुल गए। ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने भी अब तक हार का मुंह नहीं देखा है।

ऐसे में दोनों ही टीमों की कोशिश हर हाल में पहले सेमीफाइनल को जीतकर फाइनल का टिकट कटाने पर होगी। इतना ही नहीं भारत के पास पहले सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया को हराकर वनडे विश्‍व कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला लेने पर होगी। अहम मैच में भारतीय टीम अपनी प्‍लेइंग 11 में बड़ा कर सकती है। आइए जानते हैं कि इस मैच में भारत की संभावित प्‍लेइंग 11 क्‍या हो सकती है।

रोहित से बड़ी पारी की उम्‍मीद
भारतीय टीम की सलामी जोड़ी में कोई बदलाव नहीं देखने को मिल सकता है।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
रोहित का टूर्नामेंट में अब तक प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
उन्‍होंने बांग्‍लादेश के खिलाफ 41, पाकिस्‍तान के खिलाफ 20 और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 15 रन बनाए।
ऐसे में सेमीफाइनल में रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्‍मीद होगी।

गिल लगा चुके है शतक
दूसरी ओर शुभमन गिल के बल्‍ले से एक शतक लगा है। बांग्‍लादेश के खिलाफ गिल ने नाबाद 101 रन बनाए थे। वहीं पाकिस्‍तान के खिलाफ उनके बल्‍ले से 46 और कीवी टीम के खिलाफ 2 रन निकले। 3 नंबर पर विराट कोहली का आना तय है। खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने पाकिस्‍तान के खिलाफ शतक लगाया था। ऐसे में उनसे एक बार फिर बड़ी पारी की उम्‍मीद होगी।

एक बदलाव हो सकता है
4 नंबर पर इनफॉर्म श्रेयस अय्यर नजर आ सकते हैं। टूर्नामेंट में अब तक अय्यर ने 15, 56 और 79 स्‍कोर किया है। वह मिडिल ऑर्डर में भारत की मजबूत कड़ी हैं। 5 नंबर पर अहम बदलाव देखने को मिल सकता है। केएल राहुल को बाहर कर ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है। राहुल ने बांग्‍लादेश के खिलाफ 41* और न्‍यूजीलैंड के विरुद्ध 23 रन बनाए।

4 स्पिनर्स के साथ उतर सकती टीम
सेमीफाइनल में भारतीय टीम 4 स्पिनर्स के साथ ही मैदान में उतर सकती है।
रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव के अलावा वरुण चक्रवर्ती भी अंतिम 11 का हिस्‍सा हो सकते हैं।
न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वरुण ने अपने आप को साबित किया और 5 विकेट चटकाए।
ऐसे में उनकी जगह लगभग तय मानी जा रही है।
तेज गेंदबाजी में भारतीय टीम मोहम्‍मद शमी के अलावा हार्दिक पांड्या पर निर्भर रह सकती है।
जडेजा, अक्षर और पांड्या की मौजूदगी से भारत की बैटिंग में गहराई भी रहेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com