इंग्लैंड द्वारा बुधवार को न्यूजीलैंड को 119 रनों से हराकर आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल में जगह बना ली गई है. ख़ास बात यह है कि इंग्लैंड ने 1992 के बाद से पहली बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है और इसी के साथ अब सेमीफाइनल में तीन टीमें आ चुकी है. जिनमे भारत और ऑस्ट्रेलिया पहली हे शामिल है.
बुधवार, 3 जुलाई को यहां खेले गए मैच में मेजबान इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 119 रन से हराया. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉनी बेयरस्टो के शानदार शतक (106) के दम पर 8 विकेट पर 305 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 45 ओवर में 186 पर ऑलआउट हो गई और उसे अब भी सीमी फाइनल में जगह बनाने के लिए इंतज़ार करना होगा.
इससे रॉय ने 55 गेंदों में 6 चौकों की मदद से फिफ्टी पूरी की. जबकि बेयरस्टो ने 46 गेंदों में 9 चौकों की मदद से अर्द्धशतक पूरा किया. रॉय और बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 123 रन जोड़े. यह साझेदारी तब टूटी थी, जब रॉय द्वारा नीशम की गेंद पर शॉर्ट कवर्स पर सेंटनर को कैच थमाया था. न्यूजीलैंड की ओर से बोल्ट, नीशम और हैनरी ने 2-2 विकेट लिए. जबकि इंग्लैंड की ओर से मार्कवुड ने 3 और आर्चर-स्टोक्स ने 1-1 विकेट लिया.