मेघालय में सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी पर जूनियर सहकर्मी की पत्नी के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम ने कहा कि एक ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी पर एक कर्नल की पत्नी का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। यह घटना रविवार शाम को ऑफिसर्स मेस में हुई। पुलिस ने शिलांग के मदनर्टिंग पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की जांच के लिए पुलिस अफसर को नियुक्त किया गया है।
नशीली गोलियों के साथ पकड़ा म्यांमार का नागरिक
मणिपुर में सुरक्षा बलों ने टेंग्नौपाल जिले से एक म्यांमार नागरिक को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 4.4 किलोग्राम याबा टैबलेट जब्त किए। म्यांमार के तामू निवासी 32 वर्षीय हेरी को उस समय गिरफ्तार किया जब वह हाओलेनफाई से न्यू शिजांग गांव की ओर बाइक चला रहा था। सुरक्षा बलों ने उसके कब्जे से याबा टैबलेट के चार पैकेट (वजन लगभग 4.4 किलोग्राम) जब्त किए। एक अन्य ऑपरेशन में केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के एक कैडर को बुधवार को थौबल जिले के हेरोक पार्ट- III से सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक .303 एलएमजी दो मैगजीन, एक एसएलआर मैगजीन, 46 .303 लाइव राउंड, बीस एसएलआर लाइव राउंड और दो हैंड ग्रेनेड जब्त किए गए।
इसके अलावा इंफाल घाटी में पुलिस ने इंफाल पश्चिम जिले के लांगोल गेम गांव जोन III से प्री पाक (प्रो) संगठन की एक सक्रिय सदस्य को जबरन वसूली में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने इंफाल पश्चिम जिले के लामसांग बाजार से प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (सिटी मीतेई) के दो सक्रिय सदस्यों को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी के दो सदस्य इंफाल और उसके आसपास के इलाकों में जबरन वसूली में शामिल थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal