आजकल लड़कियां जल्दी जवान होने लगी है और हार्मोन्स भी जल्दी विकसित होने लग गए है। युवावस्था में प्रवेश के दौरान इन युवतियों में यौन संबंधों को लेकर ये धारणा बनने लगती है कि सेक्स के दौरान दर्द होगा। ये बात कुछ तो यौन शिक्षा से समझ पाती हैं।

क्या सोचती है बिन ब्याही लड़कियां:
शारीरिक संबंध के दौरान खून निकल सकता है। यह भी मन में डर बना रहता था कि सेक्शुअल ट्रांसमिशन इन्फेक्शन से भी दो चार होना पड़ सकता है। गर्भवती होने पर युवतियों को प्रसव पीड़ा से भी जूझना पड़ता है।प्रसव के दौरान कई युवतियों के वीडियो हमने देखे हैं, जिनमें वो बिलकुल नहीं चीख रही होती हैं। लेकिन इन सबको लेकर आशंकाएं कम नहीं होती हैं।
लड़कियों के मन में यौन संबंधों को लेकर कई तरह के वहम और डर बैठ जाते हैं। इसी वजह से शारीरिक संबंध एक पक्ष के लिए आशंकित करने वाला होता है।
महिलाएं इस बात को मानकर चलती हैं कि दर्द होना ही है। ऐसा नहीं है कि इस दर्द का डर उन्हें केवल पहले सेक्स में होता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal