सेक्स के वक्त महिलाओं के मन में आते हैं ये ख्याल
कोई कितना भी कोशिश कर ले कि वह सेक्स के वक्त बिना कुछ सोचे ऐक्ट को सिर्फ इंजॉय करेगा। मगर ऐसा नहीं होता। सेक्स के वक्त विशेषकर महिलाओं के दिमाग में भी कुछ बातें चलती रहती हैं। आइए जानते हैं क्या हैं ये बातें…
wow क्या बॉडी है!
सेक्स के वक्त महिलाएं मन ही मन सोचती हैं कि wow क्या बॉडी है इस बंदे की। इसे अब तक कपड़ों के पीछे क्यों छिपाकर रखा था।
सेक्स अच्छा तो लग रहा है, लेकिन मेरे पैर थक चुके हैं…
महिलाएं सेक्स को इंजॉय तो करती हैं लेकिन मन ही मन अपने पार्टनर को कोसती हैं उनके पैरों को थकाने के लिए।
OMG!सेक्स के वक्त इसका चेहरा कैसा दिखता है…
अपने पार्टनर से प्यार करने वाली महिलाएं सेक्स के वक्त उनके चेहरे को देखकर अच्छा नहीं फील करतीं। सेक्स के वक्त पार्टनर का चेहरा महिलाओं को पसंद नहीं आता।
‘सेक्स करने में मुझे बहुत मजा आ रहा है अगर तुमने ऐक्ट को बीच में रोका तो मैं तुम्हें शूट कर दूंगी।’ यह ख्याल भी महिलाओं के मन में आता है ऐक्ट के वक्त।
मैं बहुत हॉट हूं
सेक्स के वक्त महिलाएं ये सोच-सोचकर इतराती हैं कि उनका पार्टनर उनको बहुत हॉट समझ रहा है और मन ही मन खुश होती रहती हैं।
हम दोनों ने सेक्स को इंजॉय किया
सेक्स का ऐक्ट खत्म होने के बाद महिलाएं ये सोचकर फूली नहीं समाती कि फाइनली कुछ तो ऐसा हुआ, जिसे हम दोनों ने ही इंजॉय किया