सूर्यकुमार यादव ने अपनाया एकदम अनोखा अवतार, नहीं पहचान पाई मुंबई की पब्लिक

सूर्यकुमार यादव मुंबई में अपने अलग अवतार में नजर आए। बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो मुंबई की पब्लिक से बातचीत करते हुए नजर आए। बड़ी बात यह रही कि मुंबई की पब्लिक अपने स्‍टार बैटर को पहचान नहीं पाई। रवींद्र जडेजा भी सूर्या को नए अवतार में पहचान नहीं पाए। यहां आप इस वीडियो का लुत्‍फ उठा सकते हैं।

भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मुंबई में अपना एकदम अनोखा अवतार दिखाया। सूर्यकुमार यादव का यह अवतार ऐसा रहा कि मुंबई की आम पब्लिक भी अपने स्‍टार क्रिकेटर को पहचान नहीं पाई। बड़ी बात तो यह रही कि रवींद्र जडेजा भी अपने साथी खिलाड़ी को पहचान नहीं पाए।

बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिख रहा है कि भारतीय बल्‍लेबाज कैमरामैन बनकर आम जनता से बातचीत करने वाले हैं। सूर्या इसमें कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मैंने फुल शर्ट इसलिए पहनी है ताकि मेरे टैटू नजर नहीं आए।

स्‍काई ने सफेद रंग की प्रिंटेड शर्ट पहनी और पॉल्‍यूशन से बचने के लिए सफेद रंग का मास्‍क लगाया। इसके अलावा उन्‍होंने अपना चेहरा छिपाने के लिए मुंह पर काले रंग का सनग्‍लास पहना और काली कैप पहनी।

जडेजा नहीं पहचाने
सूर्या के साथ पूरी वीडियो टीम उनके होटल के कमरे से बाहर निकली। वहीं, सूर्या के पास ही रवींद्र जडेजा का रूम था। जडेजा अपने कमरे से बाहर निकले तो पहचान नहीं पाए कि ये व्‍यक्ति सूर्यकुमार यादव है। फिर जडेजा ने सलाह भी दी कि टोपी उलटी रख, मैं इतने पास से नहीं पहचान पा रहा हूं तो कोई कैसे ही पहचान लेगा। पूरी टीम जोरदार ठहाका लगाती है और सूर्या फिर आम जनता से बातचीत करने के लिए बाहर निकल जाते हैं।

मुंबई की पब्लिक से बातचीत
वीडियो में नजर आ रहा है कि सूर्या नरीमन प्‍वाइंट पर जाकर आम जनता से बातचीत करते हैं। सूर्या ने हाथ में कैमरा पकड़ा हुआ है और वो लोगों से पूछ रहे हैं कि आपका मुंबई का फेवरेट क्रिकेटर कौन है। आम जनता उनको बड़े तसल्‍ली से जवाब भी दे रही है। सूर्या ने अपनी बल्‍लेबाजी के बारे में भी फैंस से सवाल किए और उन्‍हें बड़े अच्‍छे जवाब मिले। आखिरकार, सूर्या ने एक महिला फैन के सामने अपनी पहचान का खुलासा किया और फोटो खिंचवाकर उसका दिन बनाया।

इसके बाद सूर्या अपने होटल लौट आए। वीडियो के अंत में सूर्या ने कहा कि वर्ल्‍ड कप के बीच मुंबई के लोगों से बातचीत करके बड़ा मजा आया। उम्‍मीद है कि इसी तरह हम अपना अगला मैच भी जीत जाएंगे।

भारत की श्रीलंका से भिड़ंत
भारतीय टीम अपने लीग चरण के सातवें मैच में गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर श्रीलंका से भिड़ेगी। सूर्यकुमार यादव को इस मुकाबले में प्‍लेइंग 11 में मौका मिलने की पूरी उम्‍मीद है क्‍योंकि हार्दिक पांड्या चोटिल होने के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। सूर्या अपने होमग्राउंड पर बेहतरीन पारी खेलकर इस मैच को यादगार बनाना चाहेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com