थाईलैंड की गुफा में फंसे जूनियर फुटबॉल खिलाड़ियों और उनके कोच को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन स्थगित रोक दिया गया है। रविवार को गुफा से चार बच्चों को बाहर निकालने के बाद सोमवार को चार और बच्चों को बाहर निकाला गया। गुफा में कोच के अलावा 4 बच्चे अब भी फंसे हुए है, जिन्हें अब मंगलवार को बाहर निकाल लेने की उम्मीद जताई जा रही है। बचाव टीमों ने सोमवार सुबह सात बजे रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया था।
लगातार हो रही बारिश रेस्क्यू ऑपरेशन की सबसे बड़ी बाधा बनी हुई है। थाम लुआंग गुफा से वाइल्ड बोर्स फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों को बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास जारी है। बता दें कि थाईलैंड के उत्तरी इलाके में स्थित चियांग राय में गुफा में फंसे बच्चों को निकालने के लिए थाई टीमों के साथ विदेशी टीमें लगी हुई हैं। गौरतलब है कि रविवार को चार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद ऑपरेशन को रोक दिया गया था।
रविवार को 4 बच्चे सुरक्षित बाहर निकाले गए
पहले बच्चे को गुफा से रविवार शाम 5.40 बजे निकाला गया और दूसरे को उसके 10 मिनट बाद जबकि दो अन्य को दो घंटे से अधिक समय के बाद बाहर निकाला गया था। जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बचाव अभियान के आधिकारिक प्रवक्ता नारोंगसाक ओसोतानाकोर्न ने रविवार को बताया कि चारों बच्चे सुरक्षित हैं।