हाथों की कलाकारी हर किसी में नहीं होती. ऐसे बहुत ही कम लोग देखे होंगे जिन्हें कलाकारी आती है. लेकिन आज हम किसी इंसान की नहीं बल्कि एक हाथी की बात कर रहे हैं जिसे पेंटिंग आती है. आपको बता दें, एक हाथी ऐसा है जिसकी पेंटिंग की कुछ ज्यादा ही चर्चा हो रही है. तो चलिए आपको बता देते हैं कहाँ का है ये हाथी. थाइलैंड के कुछ समझदार हाथी सर्कस के करतब से आगे बढ़कर पेंटिंग भी करने लगे हैं. ये जम्बो अपनी क्रिएटिविटी फुटबॉल और बास्केट बॉल के खेलों में भी दिखाते हैं. इतना ही नहीं, इनकी पेंटिेंगों की लोग दिल खोलकर तारीफ भी कर रहे हैें.
थाइलैंड के अभयारण्य में सात हाथी इस अपनी सूंढ़ और पैरों के सहारे बेहतरीन पेंटिंग बना रहे हैं. लोग इन्हें देखकर दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो जाते हैं. इन हाथियों की कलाकारी पर एक स्वीडिश फोटोग्राफर का कहना था, सूंड़ में ब्रश थामे इन हाथियों को देखकर लगता है कि जैसे पेंटिंग करना इनकी आदत में शुमार है. असल में आठ हाथियों ने 2004 में 72 फीट लंबी और 8 फीट चौड़ी पेंटिंग बनाई थी जो लगभग 20 हजार डॉलर में बिकी थी. इन सभी पेंटर हाथियों को देखने हर साल उत्तरी थाइलैंड में हजारों टूरिस्ट आते हैं. इतना ही नहीं, एक प्रदर्शनी में इन हाथियों की बनाई पेंटिंग £1,300 में बिकीं थीं. इनकी बनाई पेंटिंगों को लोग खूब खरीदते हैं. विदेशों से आने वाले सैलानियों के लिए सूंढ़ में ब्रश दबाए ये हाथी आकर्षण का केंद्र होते हैं. ये हाथी पेंटिंग बनाने के लिए अपनी सूंढ़ का स्प्रे के लिए इस्तेमाल करते हैं. इनकी पेंटिंगों से होने वाली कमाई को अभयारण्य में सुधारों के लिए इस्तेमाल किया जाता है.