सोशल मीडिया हमें हंसने पर मजबूर कर देती हैं. जोक्स का असर किसी दवा से कम नहीं होता. जो लोग परेशान या फिर बीमार होते हैं उन लोगों के लिए जोक्स किसी मेडिसिन की तरह काम करता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ाने जा रहे हैं जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में हैं. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है, हंसने के लिए और खुश रहने के लिए हो जाइये तैयार
तीन दोस्त दारू पीते समय
पहला दोस्त- यार हम बुलेट से लद्दाख चलेंगे
दूसरा दोस्त- हां भाई बिल्कुल चलेंगे
तीसरा दोस्त- लेकिन यार हमारे पास तो साइकिल भी नही है
पहले दोनों दोस्त- हमें पहले ही पता था दगाबाज तू दारू पी ही नहीं रहा है तु बस नमकीन खा रहा है.
एक लड़का लड़की से कहता है
लड़का- तुम्हारी शर्ट फटी हुई है
लड़की- तुम्हें नहीं पता कुछ, ये आज कल का फैशन है
लड़का- हां ये सही है, तुम फाड़ो तो फैशन और हम फाड़ दें तो सीधा पुलिस स्टेशन
टीचर- अगर एक नदी में नींबू का पेड़ हुआ तो तुम नींबू कैसे तोड़ोेगे
पप्पू- चिड़ियां बनकर
टीचर- तुम्हें चिड़ियां कौन बनाएगा
पप्पू- वही माँ का लाडला जो नदी में नींबू का पेड़ लगाएगा.
हकीम- शायद ज़हर फैल गया है, टांग काटनी पड़ेगी
कुछ दिन बाद दूसरी टांग भी नीली पड़ गयी…
हकीम- इसमें भी ज़हर फैल गया है, ये भी काटनी पड़ेगी
हकीम ने मरीज़ की दोनों टांगें काट दी और नकली टांगें लगा दी.
फिर नकली टांग भी नीली पड़ गयी…
हकीम- अब तुम्हारी बिमारी समझ आ गयी
शकील भाई, तुम्हारी लुंगी कलर छोड़ती है.
स्कूल में क्विज कॉम्पिटिशन में चिंटू ने सभी सवालों के
जवाब दिए, फिर भी फेल हो गया.
सवाल- गांधीजी का जन्म कब हुआ?
जवाब- उनके जन्मदिन पर
सवाल- यमुना किस स्टेट में बहती है?
जवाब- लिक्विड स्टेट में
सवाल- 8 आम 6 लोगों में बराबर कैसे बांटोगे?
जवाब- मैंगो शेक बनाकर…
हमे पूरी उम्मीद है की हमारे द्वारा प्रस्तुत किया गया यह मसालेदार चुटकुले आपको काफी पसंद आया होगा और आपने काफी लोकप्रिय उठाया होगा.