सुहागरात को ही पत्नी ने कहा कि उसे दाढ़ी मूंछ और कुर्ते पायजामे वाला पति नहीं, बल्कि जींस शर्ट पहनने वाला मॉर्डन पति चाहिए। इसलिए अब साथ रहना संभव नहीं। मामला हरियाणा के छछरौली का है।
मलिकपुर खादर निवासी गुलफाम ने सपने में भी नहीं सोचा था कि आठ महीने पहले जिससे रिश्ता किया, रजामंदी से निकाह किया, उसने सुहागरात को यह कहकर ठुकरा दिया कि ‘मुझे दाढ़ी मूंछ और कुर्ते पजामा पहनने वाला पसंद नहीं है। मुझे जिंस पहनने वाला मॉडर्न पति चाहिए’। गुलफाम ने उसे समझाया कि वह बदलने का प्रयास करेगा, लेकिन पत्नी सुहागरात को ही उसे सोता छोड़कर अपने भाइयों को साथ मायके चली गई।
मलिकपुर खादर निवासी गुलफाम ने सपने में भी नहीं सोचा था कि आठ महीने पहले जिससे रिश्ता किया, रजामंदी से निकाह किया, उसने सुहागरात को यह कहकर ठुकरा दिया कि ‘मुझे दाढ़ी मूंछ और कुर्ते पजामा पहनने वाला पसंद नहीं है। मुझे जिंस पहनने वाला मॉडर्न पति चाहिए’। गुलफाम ने उसे समझाया कि वह बदलने का प्रयास करेगा, लेकिन पत्नी सुहागरात को ही उसे सोता छोड़कर अपने भाइयों को साथ मायके चली गई।
उल्लेखनीय है कि गुलफाम की शादी नौ सितंबर को हुई थी और 10 सितंबर वह भाग गई थी। गुलफाम की पत्नी के गहने व नगदी लेकर फरार होने के मामले में कई नए खुलासे हुए हैं। उसने बताया कि आठ महीने पहले दोनों परिवारों ने उनका रिश्ता तय किया था। उसके बाद परिवारों की रजामंदी से निकाह हुआ। सुहागरात को दुल्हन ने दूल्हे को देखा तो उसने उसके साथ रहने से साफ मना कर दिया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal