सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस ना केवल पेचीदा होता जा रहा है बल्कि इस केस के चलते मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस के बीच काफी तनातनी भी सामने आ रही है.
मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह ने हाल ही में इस केस को लेकर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा है कि बिहार पुलिस के पास इस केस की जांच करने का अधिकार नहीं है. उन्होंने ये भी बताया कि सुशांत सिंह राजपूत के घर पर 13 जून को कोई पार्टी नहीं हुई थी.
इससे पहले बिहार पुलिस के साथ बातचीत में सुशांत के हाउस हेल्प ने भी साफ किया था कि 13 जून की रात सुशांत के घर में कोई पार्टी नहीं हुई थी.
इस दो घंटे चली पूछताछ में हाउस हेल्प ने बताया था कि सुशांत 13 जून की रात डिनर करने के बाद अपने बेडरूम में चले गए थे. उन्होंने ये भी कहा कि सुशांत 14 जून को सुबह जल्दी उठ गए थे.
उन्होंने साफ किया था कि सुशांत ने ना तो बाहर जाकर कोई पार्टी अटेंड की थी और ना ही उन्होंने अपने घर पर कोई पार्टी रखी थी. बता दें कि रात 2 बजे के आसपास सुशांत ने गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और अपने दोस्त महेश शेट्टी को कॉल लगाया था लेकिन दोनों ने ही सुशांत का फोन नहीं उठाया था.
सुशांत ने 14 जून को बांद्रा के अपने फ्लैट में सुसाइड कर लिया था. पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से सुशांत सिंह राजपूत का केस देश भर की सुर्खियों में हैं और हर दिन नए खुलासे होने के चलते ये केस काफी जटिल होता जा रहा है.