
पिछले सत्र में इपोह में सीनियर टीम में पदार्पण करने वाले हरमनप्रीत ने सभी को प्रभावित किया था। डिफेंडर रुपिंदर पाल सिंह और वीआर रघुनाथ सहित हरमनप्रीत ने इसके बाद भी लंदन में चैंपियंस ट्रॉफी और रियो ओलंपिक में भी अपना शानदार सफर जारी रखा था। भारतीय टीम उम्मीद कर रही होगी कि इस बार टूर्नामेंट में हरमनप्रीत तीन नए खिलाडि़यों के लिए प्रेरणा साबित होंगे। हरमनप्रीत की तरह ही जूनियर विश्व चैंपियन टीम के कप्तान रहे मिडफील्डर हरप्रीत सिंह और स्ट्राइकर मनदीप सिंह ने भी सुल्तान अजलान शाह कप के जरिये सीनियर टीम में पदार्पण किया था। अब टीम में डिफेंडर गुरिंदर सिंह और मिडफील्ड के दो खिलाड़ी सुमित और मनप्रीत सिंह जूनियर नए खिलाड़ी हैं।
– भारत का कार्यक्रम
29 अप्रैल बनाम ग्रेट ब्रिटेन
30 अप्रैल बनाम न्यूजीलैंड
02 मई बनाम ऑस्ट्रेलिया
03 मई बनाम जापान
05 मई बनाम मलेशिया
नोट: फाइनल, कांस्य पदक और पांचवें स्थान के मुकाबले छह मई को खेले जाएंगे
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal