जम्मू और कश्मीर के पुलवामा के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों नें मंगलवार देर रात तीन आतंकियों को मार गिराया है. मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है. माना जा रहा है कि वे स्थानीय आतंकी ही थे. उनके पास से हथियार बरामद किए गए हैं.

मंगलवार शाम को जम्मू और कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की संयुक्त टीम ने त्राल में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद तलाशी अभियान शुरू किया. सुरक्षा बलों ने इसके बाद इलाके को घेर लिया, जिसके बाद मुठभेड़ हुई.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि तीन शव बरामद किए गए हैं और उनकी पहचान सुनिश्चित की जा रही है. मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.
जम्मू और कश्मीर में ISI हमला करने की साजिश रच रहा है. ISI पुलवामा जैसा हमला करने की फिराक में है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने सभी आतंकी गुटों के साथ मिलकर नया ग्रुप बनाया है, जिसका नेतृत्व जैश-ए-मोहम्मद कर रहा है. ग्रुप का नाम गजनवी फोर्स दिया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, जैश, लश्कर, हिजबुल और अंसार गजवत-उल-हिंद का ये नया ग्रुप कश्मीर में सुरक्षा बलों पर IED से हमला कर सकता है. सुरक्षा बलों पर आतंकी गाड़ी में लगे IED के जरिए हमला कर सकते हैं. खुफिया इनपुट के बाद सभी सुरक्षा बलों को अलर्ट किया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal