सुबह से ही शुरू हुआ भारी बारिश का दौर, पूरे देश का मौसमी बुलेटिन जारी, आज यहां होगी वर्षा

आधा अगस्त का महीना खत्म हो चला है और देश के अधिकतर हर इलाके में भारी बारिश का दौर चालू है। देख गया है कि अमूमन अगस्त में ज्यादा बारिश नहीं होती है और गर्मी ज्यादा पड़ती है। हालांकि, इस बार कोई ऐसा दिन नहीं होगा, जब मौसम का ना बिगड़ा हो। दिन के शुरू होते ही बारिश का दौर शुरू हो जाता है। हर रोज तेज बारिश के कारण देश के कई जिलों में बाढ़ आ गई है और कहीं बाढ़ जैसे हालात है।

वहीं, बारिश में प्रशासन के दावों की भी पोल खुल रही है। मसलन कहीं जगहों पर कुछ देर की बारिश में ही नाले ऊफान पर आ जाते हैं, जिस कारण सड़कों पर पानी भर जाता है। इस बीच मौसम विभाग ने आज एक बार पूरे देश के हाल बयां करते हुए कुछ शहरों के नाम दे दिए हैं, जहां और उनके आस पास के शहरों में बारिश होनी है।

भारत के मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार सुबह संभल, गुलोठी, सियाना, बुलंदशहर, खुर्जा, नोएडा, बड़ौत, बागपत, खतौली, अमरोहा, मुरादाबाद, मेरठ के ऊपर और आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने कोसली, बावल, नूंह, सोहना, पलवल, होडल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर, बल्लभगढ़, फरीदाबाद और दिल्ली के कुछ हिस्सों में कुछ देर के दौरान बारिश होने की भविष्यवाणी की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com