भारत ओर वेस्टइंडीज के बीच 29 अक्टूबर को मुंबई में होने वाले वनडे मैच का आयोजन अधर में फंस सकता है. मुंबई क्रिकेट संघ इस वनडे मैच के आयोजन के संबंध में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर रहा है.
दरअसल एमसीए के अधिकारियों ने मंगलवार को बीसीसीआई के सीनियर अधिकारियों से मुलाकात की थी और उन्हें कुछ मुश्किलों से अवगत कराया था जिनमें एमसीए का बैंक खाता संचालित नहीं करन पाना और स्टेडियम के अंदर विज्ञापनों के लिये टेंडर जारी नहीं करना भी शामिल था.
इससे पहले मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के सचिव उन्मेष खानविलकर और एक अन्य सदस्य ने बंबई हाई कोर्ट में जाकर वनडे के लिए से पहले समिति गठित करने की मांग की थी.
इस मामले को सुलझाने के लिए एमसीए के अधिकारी गुरूवार को फिर से बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं.
आपको बात दें कि वेस्टइंडीज की भारतीय दौरे पर दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई है. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कल से हैदराबाद में खेला जाएगा जबकि वनडे मैचों की शुरुआत 21 अक्टूबर से होगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal