अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक तरफ जहां राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन किया गया है तो वहीं दूसरी ओर सुन्नी वक्फ बोर्ड को जमीन देने के प्रस्ताव को भी यूपी कैबिनेट की मंजूरी मिली. अयोध्या के सोहावल तहसील के धन्नीपुर गांव में सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन देने का प्रस्ताव पास हो चुका है.
अयोध्या प्रशासन के उच्च सूत्रों के मुताबिक धन्नीपुर में सुन्नी बोर्ड को मस्जिद के लिए दी गई जमीन पसंद आ गई है. सुन्नी वक्फ बोर्ड ने अयोध्या के धन्नीपुर में मस्जिद के लिए प्रस्तावित जमीन को मंजूर कर लिया है.
सुन्नी बोर्ड के सूत्रों की मानें तो इस 5 एकड़ जमीन पर वह लोग मस्जिद की बजाए शिक्षण संस्थान बनाएंगे. साथ ही हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक किसी संस्थान का निर्माण किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जमीन उन्हें सरकार की तरफ से दी जानी है, इसमें उनकी अपनी पसंद का कोई विकल्प नहीं है लेकिन प्रस्तावित जमीन काफी अच्छी है.
सुन्नी वक्फ बोर्ड का हमेशा से ऐसा मानना रहा है कि वो सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार करेगा. इसलिए बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका या क्यूरेटिव याचिका दाखिल नहीं की है.