जितना आप सोच नहीं सकते उतनी है गूगल सीईओ पिचाई की एक महीने की सैलरी

नई दिल्ली। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई अपनी कमाई को लेकर चर्चा के विषय बन गए हैं। जब आपको उनकी कमाई पता चलेगी तो आपके होश उड़ जाएंगे। पिछले साल 2016 में सुंदर पिचाई की सैलरी करीब 13 अरब थी।सुंदर पिचाई की सैलरी

यह है एक महीने की सुंदर पिचाई की सैलरी

गूगल के सीईओ पिचाई को एक साल की सैलरी के तौर पर 13 अरब रूपये यानी हर महीने हर महीने 1 अरब रूपये से ज्यादा की सैलरी मिली है। खास बात ये है कि ये सैलरी उन्हें साल 2015 में मिली राशि का दोगुना है। विछले साल साल 2016 में उन्हें 200 यूएस मिलियन डॉलर यानि 12.85 अरब रुपए करीब 1300 करोड़ कीमत के शेयर पुरस्कार बतौर दिए गए हैं। साल 2016 में सुंदर पिचाई को 20 करोड़ डॉलर यानी रुपये में बदलकर देखें तो 12,849,199,632 अरब की कुल सैलरी मिली है।

अगस्‍त 2015 में बने थे गूगल के सीईओ

साल 2016 में पिचाई को 6,50,000 डॉलर की सैलरी मिली जो 2015 में मिले 6,52,500 डॉलर के वेतन से थोड़ा कम है। सुंदर को अगस्त 2015 में सीईओ बनाया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक सुंदर पिचाई को इतनी भारी भरकम सैलरी उनके सीईओ पद पर प्रमोशन और कई प्रॉडक्ट के कामयाब लॉन्चिंग के लिए दी गई है.

अमेरिकी न्‍यूज चैनल ने किया खुलासा

अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन ने नई रिपोर्ट में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की सालाना कमाई का खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक सुंदर पिचाई ने पहले जहां गूगल के पॉपुलर ब्राउजर क्रोम और गूगल एंड्रायड को लांच करने वाली टीम की लीडरशिप की थी। वहीं साल 2016 में गूगल के स्मार्टफोन्स, वर्चुअल रियलिटी हैडसेट, व्याइस कंट्रोल्ड स्मार्ट स्पीकर जैसे प्रोडक्ट्स लांचिंग के बाद गूगल ने भारी प्रॉफिट भी कमाया। इसी के रिवॉर्ड के तौर पर कंपनी ने सुंदर पिचाई को भारी-भरकम सैलरी दी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com