सीवान जंक्शन पर दर्दनाक हादसा, मजदूर की ट्रेन से कटकर मौत

सीवान जंक्शन पर रविवार की संध्या एक दर्दनाक हादसे में रेलवे रैक पॉइंट पर काम करने वाले मजदूर अभिषेक कुमार की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

सीवान जंक्शन पर रविवार की संध्या एक दर्दनाक हादसे में रेलवे रैक पॉइंट पर काम करने वाले एक मजदूर की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। इस घटना के बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सोमवार को मृतक की पहचान होने के बाद पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया।

मृतक की पहचान दरौंदा थाना क्षेत्र के सिरसाव गांव निवासी हरि प्रसाद के 38 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। वह रेलवे के रैक पॉइंट पर मजदूरी का काम करते थे।

मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक कुमार प्रतिदिन की तरह रविवार को भी काम के लिए सीवान आए थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। काफी इंतजार के बाद भी जब उनका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। गांव के उन अन्य मजदूरों से भी पूछताछ की गई, जो रोज उनके साथ सीवान जाया करते थे, लेकिन रात भर कोई जानकारी नहीं मिल सकी।

सोमवार की सुबह परिजन सीवान जंक्शन स्थित रैक पॉइंट पर पहुंचे और वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों से पूछताछ की। इसी दौरान उन्हें एक फोटो दिखाया गया और बताया गया कि रविवार की शाम एक मजदूर ट्रेन की चपेट में आ गया था। फोटो देखते ही परिजनों ने उसकी पहचान अभिषेक कुमार के रूप में की। इसके बाद जीआरपी पुलिस के माध्यम से परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, जहां शव की आधिकारिक रूप से शिनाख्त की गई।

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। पत्नी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अभिषेक कुमार परिवार के मुख्य कमाऊ सदस्य थे और उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों ने प्रशासन से उचित मुआवजे और सहायता की मांग की है।

इस संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी विकास कुमार आजाद ने बताया कि रविवार की संध्या प्लेटफॉर्म संख्या एक पर एक मजदूर ट्रेन में चढ़ने के दौरान संतुलन खो बैठा, जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तत्काल स्थिति को नियंत्रित करते हुए शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सोमवार को मृतक की पहचान अभिषेक कुमार के रूप में हुई। पत्नी के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com