तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तइप एर्दोगान और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मंगलवार को व्हाइट हाउस में मुलाकात हुई। यह दोनों नेताओं की पहली मुलाकात रही। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ट्रंप ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान दोनों देशों के बीच तनाव की खबरों को खारिज किया और आतंकवाद के खिलाफ तुर्की की लड़ाई की सराहना की।

उन्होंने कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) में सैन्य विद्रोह के खिलाफ तुर्की के संघर्ष को सहयोग देने की भी इच्छा जताई। ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में आईएस के खिलाफ लड़ रहे वाईपीजी लड़ाकों को हथियारों की आपूर्ति करने का फैसला किया था। एर्दोगान ने अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की ऐतिहासिक जीत की सराहना की लेकिन साथ ही यह भी कहा कि ट्रंप प्रशासन आतंकवादी संगठनों के बीच किसी तरह का भेदभाव नहीं करें। एर्दोगान का इशारा वाईपीजी की तरफ था क्योंकि तुर्की इसे आतंकवादी संगठन समझता है। एर्दोगान ने अमेरिका के साथ नया अध्याय शुरू करने की भी इच्छा जताई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal