बीते कुछ दिनों में कई तरह के शोज शुरू हुए है वही इस बीच शीघ्र ही’ ससुराल सिमर का-2′ आरम्भ होने जा रहा है। शो का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर रफ़्तार से वायरल हो गया है। इसी मध्य दीपिका कक्कड़ के फैंस पेज पर एक वीडियो साझा किया गया है। इस वीडियो में दीपिका लहंगा पहनकर नृत्य करते हुए दिखाई दे रही हैं। प्रशंसकों को उनका ये अवतार बहुत पसंद आ रहा है तथा वे अब इस वीडियो को खूब वायरल कर रहे हैं।
वही वीडियो में दीपिका ग्रीन कलर के लहंगे में बहुत सुन्दर नजर आ रही है। वह ‘ससुराल सिमर का-2’ के सेट पर हैं तथा बेहतरीन डांस कर रही हैं। दीपिका इस वीडियो में हॉट लुक देती दिखाई दी हैं। वह अपने प्रशंसकों को फ्लाइंग किस देते भी दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो पर दीपिका के प्रशंसक भी अपनी खूब प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “कमाल का डांस। आपके नए शो के लिए ढेरों बधाइयां।” एक और फैन ने लिखा, आप हमेशा मेरी पसंदीदा रहेंगी।” वहीं, एक फैन ने दीपिका की तारीफों के पुल बंधे। फैन ने लिखा, “अभिनय और डांस दोनों में आपका कोई जवाब नहीं है।”
बता दे कि दीपिका सोशल मीडिया पर बहुत सक्रीय रहती हैं। वह अपनी निजी जिंदगी से संबंधित सीक्रेट्स प्रशंसकों के साथ साझा करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने ‘ससुराल सिमर का सीजन 2’ का प्रोमो भी रिलीज किया था। उन्होंने वीडियो साझा करते हुए अपने प्रशंसकों से कहा, “शीघ्र ही सीजन 2 आने वाला है। आपलोगों ने मुझे इतना प्यार दिया कि मैं आपलोगों से अधिक दिन तक दूर नहीं रह सकी। शीघ्र ही आपको यह शो नए लुक में नजर आने वाला है।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal