सीबीआइसी ने शनिवार को फर्जी जीएसटी समन जारी करने वाले धोखेबाजों के प्रति आगाह किया और करदाताओं से जीएसटी अधिकारियों से मिलने वाले किसी भी संदेश की सत्यता की जांच करने को कहा।
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआइसी) ने एक बयान में कहा कि जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआइ) ने हाल ही में पाया कि धोखाधड़ी के इरादे से कुछ व्यक्ति करदाताओं को फर्जी समन भेज रहे हैं। ये समन ऐसे लोगों को भेजे जा रहे हैं, जो डीजीजीआइ की जांच के दायरे में हो सकते हैं या नहीं भी हो सकते हैं।
सीबीआइसी ने जारी किया बयान
एक आधिकारिक बयान में कहा गया, जो फर्जी समन भेजे जा रहे हैं, वे असली लग सकते हैं क्योंकि उनके पास दस्तावेज पहचान संख्या (डीआइएन) है, ये डीआइएन संख्या डीजीजीआइ ने जारी नहीं की है।
बयान में कहा गया कि इस मुद्दे से निपटने के लिए डीजीजीआइ गंभीरता से काम कर रहा है। करदाता सीबीआइसी की वेबसाइट पर ‘सीबीआइसी-डीआइएन सत्यापन’ से या डाटा प्रबंधन निदेशालय (डीडीएम), सीबीआइसी के आनलाइन पोर्टल पर डीआइएन उपयोगिता सर्च से समन की वास्तविकता का पता लगा सकते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal