सीनियर रिसर्च फेलो समेत नौ पदों पर मौके, जल्दी करे आवेदन…

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (एनआईपीईआर), गुवाहाटी ने नौ पदों को भरने के लिए रिक्तियां घोषित की हैं। इनमें रिसर्च एसोसिएट, सीनियर रिसर्च फेलो, जूनियर रिसर्च फेलो, इंक्यूबेशन मैनेजर, साइंटिफिक ऑफिसर और प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पद शामिल है। 

प्रोजेक्ट : एनसीपीई, डीएसटी.

रिसर्च एसोसिएट-1, पद : 01

योग्यता : केमिस्ट्री/ नेचुरल प्रोडक्ट केमिस्ट्री/ एनालिटिकल केमिस्ट्री विषय में एमएससी/ एमफार्मा/ एमएस डिग्री के साथ पीएचडी हो। या.

फार्मास्युटिकल/ मेडिसिनल केमिस्ट्री/ ऑर्गेनिक केमिस्ट्री/ नेचुरल प्रोडक्ट केमिस्ट्री/ एनालिटिकल केमिस्ट्री/ फार्मास्युटिकल एनालिसिस में एमएससी/ एमएस/ एमफार्मा डिग्री प्राप्त हो। 

संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव प्राप्त हो। 

रिसर्च एसोसिएट-1, पद : 01

योग्यता : फार्मास्युटिकल टेक्नोलॉजी/ बायोसाइंस एंड बायोइंजीनियरिंग विषय में एमएससी/ एमफार्मा/ एमएस डिग्री के साथ पीएचडी हो। या

उपरोक्त विषय में एमएससी/ एमएस/ एमफार्मा डिग्री प्राप्त हो। 

संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव प्राप्त हो। 

वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि और समय (उपरोक्त दो पद) : 18 जून 2019 (सुबह 10 बजे)

सीनियर रिसर्च फेलो, पद : 01

योग्यता : बायोटेक्नोलॉजी/ लाइफ साइंसेज/ बायोसाइंसेज एंड बायोइंजीनियरिंग में एमफार्मा/ एमटेक/ एमएस/ एमई डिग्री प्राप्त हो। 

संबंधित विषय में नेट/ गेट पास हो। इसके साथ संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव हो।

प्रोजेक्ट : एलएसआरबी डीआरडीओ

सीनियर रिसर्च फेलो, पद : 01

योग्यता : बायोटेक्नोलॉजी/ लाइफ साइंसेज/ बायोसाइंसेज एंड बायोइंजीनियरिंग में एमफार्मा/ एमटेक/ एमएस/ एमई डिग्री प्राप्त हो। 

संबंधित विषय में नेट/ गेट पास हो। इसके साथ संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव हो।

वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि और समय (उपरोक्त दो पद) : 18 जून 2019 (सुबह 11 बजे)

प्रोजेक्ट : टीएचपीटीएमटीपी
जूनियर रिसर्च फेलो, पद : 01

योग्यता : बायोकेमिस्ट्री में एमएससी डिग्री हो या फार्मेसी प्रैक्टिस/ क्लिनिकल फार्मेसी/ क्लिनिकल फार्माकोलॉजी/ फार्माकोलॉजी एंड ट़ॉक्सिकोलॉजी विषय में एमएस/ एमफार्मा डिग्री प्राप्त हो। संबंधित विषय में नेट/ गेट पास हो।

प्रोजेक्ट : डीएसटी

जूनियर रिसर्च फेलो, पद : 01

योग्यता : बायोटेक्नोलॉजी/ बॉटनी/ सायटोजेनेटिक्स/ इंवायरन्मेंटल बायोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त हो। संबंधित विषय में नेट/ गेट पास हो।

वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि और समय (उपरोक्त दो पद) : 18 जून 2019 (दोपहर 12 बजे)

प्रोजेक्ट : एनईएसटी

इंक्यूबेशन मैनेजर, पद : 01

योग्यता : लाइफ साइंसेज/ नेचुरल प्रोडक्ट से विषयों में पीएचडी हो। 

संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम पांच साल का अनुभव हो। 

वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि : 18 जून 2019 (दोपहर 2 बजे)

साइंटिफिक ऑफिसर, पद : 01

योग्यता : पीएचडी हो। साथ ही न्यूनतम मेडिसिनल केमिस्ट्री/ ऑर्गेनिक केमिस्ट्री/ नेचुरल प्रोडक्ट केमिस्ट्री/ एनालिटिकल केमिस्ट्री/ फार्मास्यूटिकल एनालिसिस में पोस्ट ग्रेजुएट हो।.

संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव हो। या.

उपरोक्त विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त हो। साथ ही न्यूनतम पांच साल का अनुभव हो।

वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि : 18 जून 2019 (दोपहर 2.30 बजे)

प्रोजेक्ट असिस्टेंट, पद : 01 

योग्यता : बॉटनी/ टेक्सोनोमी/ इकोलॉजी/ प्लांट बायोटेक्नोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त हो।.

वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि : 18 जून 2019 (दोपहर 3 बजे)

यहां होगा वॉक-इन-इंटरव्यू

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (एनआईपीईआर), मिर्जा कैंपस, गुवाहाटी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com