कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएशन लेवल (CGL) की ओर से आधिकारिक रूप से टियर-1 परीक्षा के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, अब वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम शेड्यूल देख सकते हैं। SSC CGL 2025 की परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में केवल एक पाली में आयोजित कराई जाएगी।
इस डेट को होगी परीक्षा
एसएससी की ओर से सीजीएल टियर-1 की परीक्षा 12 सितंबर से 26 सितंबर, 2025 के बीच एक पाली में आयोजित कराई जाएगी। बता दें, इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 14582 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही परीक्षा में शामिल होने के लिए लगभग 28 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है।
एडमिट कार्ड कब जारी होगा
एसएससी की ओर से फिलहाल परीक्षा की आधिकारिक तारीखों की घोषणा की गई है। जिन उम्मीदवारों ने सीजीएल की परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे परीक्षा से 2 या 3 दिन पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें, परीक्षा वाले दिन सभी उम्मीदवारों को अपने साथ एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ परीक्षा केंद्र में लाना अनिवार्य है। बता दें, बगैर एडमिट कार्ड के उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
परीक्षा पैटर्न
एसएससी की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएशन लेवल (CGL) टियर-1 की परीक्षा में उम्मीदवारों से जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, सामान्य जागरूकता, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और अंग्रेजी विषय से 200 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के 0.50 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा। परीक्षा की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों के पास अब अधिक दिन ही बचे है, इसलिए इन दिनों में अधिक से अधिक रिवीजन करें और रोजाना एक मॉक टेस्ट जरूर हल करें।