सीएम योगी ने साफ-सुथरी छवि वाले इस अफसर को बनाया अपना विशेष सचिव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2003 बैच के आईएएस अफसर रिग्जियान सैैम्फिल को विशेष सचिव, मुख्यमंत्री नियुक्त किया है. रिग्जियान समाजवादी सरकार में सीएम ऑफिस में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत थे. उस समय वह मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष का काम देखते थे.सीएम योगी ने साफ-सुथरी छवि वाले इस अफसर को बनाया अपना विशेष सचिव

बता दें, कि रिग्जियान सैैम्फिल यूपी सीएम के विशेष सचिव के साथ अपर मुख्य परियोजना निदेशक वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट, पर्यटन और अपर अधिशासी निदेशक सिफ्सा का काम भी देखेंगे.

रिग्जियान को इस पद के लिए चुने जाने को उनके साफ-सुथरी छवि से जोड़कर देखा जा रहा है. वैसे सूत्रों का कहना है मुख्यमंत्री सचिवालय के लिए लखनऊ और दिल्ली में तैनात कई अधिकारियों के नाम चल रहे हैं.

unnamed

सीएम योगी के मंत्री ने दिया आजम खान को ये झटका

सपा की हार के बाद सीएम अखिलेश यादव ने राज्यपाल को अपने पद से इस्तीफा सौंप दिया था. इसी के साथ सीएम दफ्तर में तैनात प्रमुख सचिव अनीता सिंह, सचिव पार्थसारथी सैन शर्मा, आमोद कुमार अमित गुप्ता व विशेष सचिव रिग्जियान सैम्फिल व प्रांजल यादव समेत जीएस नवीन कुमार को उत्तर प्रदेश शासन के पद प्रभार से अवमुक्त करने का भी निर्णय लिया गया था.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com