सीएम योगी आदित्यनाथ व् राज्यपाल राम नाईक ने इलाहाबाद के संगम पर देखा एयर शो

राज्यपाल राम नाईक के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज संगमनगरी इलाहाबाद में एयर-शो का लुत्फ उठाया। उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के आगमन पर पधारे राज्यपाल के साथ मुख्यमंत्री संगम किनारे पहुंचे और यहां पर एयर-शो का रोमांच उठाया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल ने सुबह इलाहाबाद में बमरौली एयरपोर्ट पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की अगवानी की। उसके बाद हाईकोर्ट और ट्रिपटआइटी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उसके बाद उपराष्ट्रपति तय समय पर इलाहाबाद से रवाना हो गए।

 

राज्यपाल रामनाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस पहुंचे। राज्यपाल और मुख्यमंत्री संगम तट पर पहुंच गए हैं, जहां कुंभ के प्रमोशन के लिए एयर शो आयोजित किया गया ।

 

एयर शो देख हर कोई रोमांच से भर गया। इस दौरान नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, पर्यटन मंत्री डा. रीता बहुगुणा जोशी भी मौजूद । 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com