दो दिवसीय दौरे पर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी आ रहे हैं। इसे लेकर पुलिस व जिला प्रशासन की टीम जुटी हुई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे बुधवार की शाम करीब पांच बजे काशी आएंगे। वह सर्किट हाउस में विकास कार्यों के साथ ही कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। साथ ही गंजारी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण कर सकते हैं। लहरतारा से रोहनिया के बीच बन रहे सिक्सलेन सड़क को भी देख सकते हैं।
रोपवे स्टेशन का निरीक्षण भी कर सकते हैं सीएम
मुख्यमंत्री काशी विद्यापीठ स्थित रोपवे स्टेशन का निरीक्षण भी कर सकते हैं। स्टेशन का 95 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है। सिर्फ फॉल सीलिंग का काम बाकी है। उसे भी इसलिए रोका गया है ताकि लोगों की आवाजाही में किसी तरह की दिक्कत न आए। स्टेशन के लोकार्पण से तीन दिन पहले इसे पूरा कर लिया जाएगा।
काशी विश्वनाथ व बाबा काल भैरव दरबार में लगाएंगे हाजिरी
मुख्यमंत्री गंडोले का ट्रायल भी देख सकते हैं। इसे दस व्यक्तियों के बराबर का वजन रखकर चलाया जाएगा। निरीक्षण से पहले मुख्यमंत्री श्रीकाशी विश्वनाथ और बाबा काल भैरव के मंदिर जाकर दर्शन पूजन करेंगे।
महाकुंभ के दौरान काशी में की गई पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्थाओं की पीपीटी भी देखेंगे। इसका ब्योरा अफसरों ने तैयार कर लिया है। इसे मुख्यमंत्री को दिखाया जाएगा। मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे और बृहस्पतिवार की सुबह गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal