भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज से दो दिन खजुराहो प्रवास पर रहेंगे। सोमवार को वे विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। मंगलवार को कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन सहित कई विकास एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। सोमवार को मुख्यमंत्री खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की समीक्षा से दिन की शुरुआत करेंगे। इसके बाद वे वाणिज्यिक कर, पशुपालन एवं डेयरी विकास तथा नगरीय विकास एवं आवास विभाग, जनजातीय कार्य अनुसूचित जाति विकास और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की समीक्षा करेंगे।
कल होगी कैबिनेट बैठक
मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित होगी, जिसमें कई अहम निर्णय लिए जाएंगे। इसी दिन लोक निर्माण एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पिछले दो वर्षों में किए गए कार्यों की समीक्षा भी होगी।
लाड़ली बहना सम्मेलन में CM होंगे शामिल
मुख्यमंत्री मंगलवार को छतरपुर जिले के राजनगर स्थित सती की मढ़िया में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे। बहनों से सीधे संवाद भी करेंगे। इसके अलावा आदिवर्त संग्रहालय का भ्रमण और सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता समेत भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal