सीएम भगवंत मान ने बुधवार को कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी में पवित्र काली बेईं की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर शिरकत की है। इस मौके पर उन्होंने पर्यावरण प्रेमी संत बलबीर सिंह सीचेवाल के प्रयासों की सराहना की और कहा कि सीचेवाल ने एक असंभव कार्य को संभव कर दिखाया है।
मान ने कहा कि इस वक्त पानी को बचाना सभी के लिए अहम काम है। जब हमारी सरकार बनी तब पंजाब राज्य का सिर्फ 21 प्रतिशत पानी इस्तेमाल कर रहा था। आज सरकार को तीन साल होने को आए, हम आज के समय में 63 प्रतिशत पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं। पुरानी नहरें, खड्डे और अन्त पानी के स्रोतों को फिर से जीवित किया गया है। जिससे हर गांव में पानी की सप्लाई बढ़ी और किसानों को पानी की भरपूर मदद मिली।
मान ने कहा कि मेरा लोगों से आग्रह है कि जहां भी पानी बर्बाद किया जा रहा हो, उसे रोकना है और लोगों को भी जागरूक करना है। यह हमारा नैतिक कर्तव्य हैं। लुधियाना के बुड्ढा नाला की समस्या को जल्द सरकार हल करेगी। संत सीचेवाल को इस बारे में बताया गया और उन्हें इसकी समस्या का भी जल्द से जल्द हल करवाने का आग्रह किया है।
बेअदबी कानून से बेअदबी करने वालो को मिलेगी सख्त सजा
सीएम ने कहा कि बेअदबी करने वालों को सख्त से सख्त सजा देने के लिए हमारी सरकार कानून लेकर आई है। अगर हमारा पिता हमारे घर में सुरक्षित नहीं है, तो बाहर वालों को हम क्या कहेंगे। ऐसे में सभी तथ्यों को देखते हुए हमने यह कानून बनाया है। जिससे शरारती तत्वों को सबक मिल जाए कि हमें ऐसा नहीं करना है। मगर यह हमारे लिए दुख की बात है कि हमें गुरु साहिब की सुरक्षा के लिए कानून बनाना पड़ रहा है। क्योंकि हम तो गुरु से मांगते हैं कि वह हमारी रक्षा करें।
इस दाैरान सीएम मान ने हरियाणा को नसीहत देते हुए कहा कि हरियाणा वाले भी हमारे भाई हैं, मगर प्यार से हमसे आप जो मर्जी मांग लो, हम दे देंगे। लेकिन जबरदस्ती हम कोई भी चीज नहीं देंगे।
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार 10 लाख तक की जीवन बीमा स्कीम लेकर आई है। जिसमें मरीज को अच्छे अस्पताल में दस लाख तक का इलाज फ्री मिलेगा। इसमें कम से कम पेपर वर्क रखा गया है। सिर्फ आधार और वोटर कार्ड लेकर अस्पताल जाओ, इलाज करवाकर वापस आ जाओ। बिल का हिसाब हमारी सरकार करेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal