सीएम ने आपदा राहत उपकरण ले जाने वाले वाहनों को दिखाई हरी झंडी, नव वर्ष कैलेंडर का भी किया विमोचन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा राहत एवं बचाव उपकरण ले जाने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम ने कहा कि आपदाओं से बचाव के लिए व्यापक जनजागरूकता जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने यूएसडीएमए के नव वर्ष कैलेंडर का भी विमोचन किया।

गुरुवार को मुख्यमंत्री धामी ने यूएसडीएमए के नव वर्ष 2025 के कैलेंडर वॉल और टेबल टॉप का विमोचन किया। साथ ही उन्होंने सीएसआर मद में प्राप्त 4ग4 वाहनों को चम्पावत, रुद्रप्रयाग, चमोली और ऊधमसिंहनगर जनपद के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों में टैंट, स्लीपिंग बैग, लीफलेट तथा कैलेंडर रवाना किए गए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदाओं से लड़ने तथा उनका सामना करने के लिए जनजागरूकता सबसे बड़ा साधन है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के प्रत्येक नागरिक का जागरूक, सजग और सतर्क रहना आवश्यक है, तभी हम मजबूती से आपदाओं का सामना कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री धामी द्वारा यूएसडीएमए को नव वर्ष कैलेंडर मुद्रित करने और उसमें ऋतु अनुसार विभिन्न आपदाओं से बचाव के लिए जागरूकता सामग्री प्रकाशित किए जाने के निर्देश दिए गए थे।सीएम ने कहा कि आपदाओं से बचाव के लिए आम जनमानस का जागरूक एवं सतर्क रहना अत्यंत आवश्यक है। यदि लोग आपदाओं के प्रकार, उनके प्रभाव और सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक होंगे, तो वे अपनी और दूसरों की जान बचाने के लिए सही कदम उठा सकेंगे। मुख्यमंत्री धामी ने विगत दिनों राज्य के विद्यालयों में कक्षा एक से ही आपदा प्रबन्धन विषय को पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने के निर्देश दिए गए थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com