सीएम नीतीश कुमार पहुंचे नालंदा, 820 करोड़ की देंगे सौगात

प्रगति यात्रा के दौरान सीएम आज अपने गृह जिला पहुंचेंगे, जहां वह 820 करोड़ 97 लाख की सौगात देंगे। इसके तहत वह लगभग 263 योजनाओं का उद्दघाटन और शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान नालंदा पहुंचे हैं। उनके साथ मंत्री विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार और प्रेम कुमार शामिल हैं। धरहरा स्थित हेलीपैड पर उतरकर मुख्यमंत्री सीधे नानद गांव पहुंचे, जहां उन्होंने हुनर पुस्तकालय एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन किया और 820 करोड रुपए की सौगात नालंदा को दिया है। आज वह 820 करोड़ 97 लाख की सौगात देंगे। इसके तहत वह लगभग 263 योजनाओं का उद्दघाटन और शिलान्यास करेंगे। सभी का शिलापट्ट नानंद स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल पर लगाये जायेंगे। यही पर सीएम रिमोट से उद्दघाटन व शिलान्यास करेंगे।

इन योजनाओं का किया जाना है उद्दघाटन
पूर्व के कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लघु जल संसाधन विभाग द्वारा जीर्णोद्वार: कोरनामां, लोदीपुर पुराजीत, बुधौल पईन,मुगिर्याचक, बेदौली, खेतलपुरा आहर पईन, कशमीरीचक पईन का जीर्णोद्वार, छतियाना, गोनावां, निसानी, वाजितपुर पईन का जीर्णोद्वार, कोनंद आहर पईन का जीर्णोद्वार, केबई पईन का जीर्णोद्वार, मैजरा पईन, मडाछ खुर्द पईन का व्यापक जीर्णोद्वार, मुरारपुर गांव के पईन में पक्का नाला का निर्माण, कोरारी पईन,,जंधारों पईन, लोदीपुर इब्राहिमपुर पईन, बेराटीनेपुरा, चोरसुआ पईन, भोजपुर, बेलछी पईन सौरे पईन का उद्घाटन करेंगे।

ग्रामीण विकास विभाग
पंचायत सरकार भवन: सारे, बेरथू, योगीपुर, महकार, नानंद में सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट, नानंद में आंगनबाड़ी भवन, आवास कलस्टर पथ निर्माण। नानंद ठाकुरबाड़ी में तालाब छठ घाट का निर्माण, नानंद में नाला निर्माण, नानंद के वार्ड 14 में पसीसी रोड, नानंद में सोलर स्ट्रीट लाइट। धुरगांव में आंगनबाड़ी केंद्र का भवन, चेकडैम, बादराबाद में डीएन हाई स्कूल में चहारदीवार का निर्माण। हासेपुर हाई स्कूल में चहारदीवार का निर्माण, मध्य विद्यालय औंगारी में चहारदीवारी का निर्माण, तेलीयामय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चहारदीवार का निर्माण। गंगाबिगहा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चहारदीवार का निर्माण। केलाबिगहा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चहारदीवार का निर्माण। भमौरा में आंगनबाड़ी केंद्र का भवन निर्माण। सोनावां पईन चेक डैम का निर्माण, नवडीहा के वार्ड संख्या 9 में आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण, अरावां में जीविका भवन का निर्माण। चकमोदपुर के वार्ड 13 में आंगनबाड़ी केंद्र भवन। पकरीबिगहा प्राथमिक विद्यालय में चहारदीवार का निर्माण। बैरीगंज के महतमाइन नदी में चेकडैम का निर्माण कतरीडीह के पीएचसी के बगल में पार्क सह मैदान का निर्माण। लाडली पईन में चेकडैम का निर्माण। मायापुर में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण। रसलपुर में आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण। नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कतपुर मुशहरी कें चहारदीवार का निर्माण। दरवेशपुरा के मध्य विद्यालय में पेवर ब्लॉकव चहारदीवार का निर्माण। बिद के कन्या मध्य विद्यालय में चहारदीवार का निर्माण। प्राथमिक विद्यालय जमसारी में चहारदीवार का निर्माण। भतहर में जीविका संगठन कार्यालय का निर्माण। दीरीपर प्राथमिक विद्यालय का चहारदीवार का निर्माण। अमेरा खरजमा के प्राथमिक विद्यालय में चहारदीवार का निर्माण। अस्ता प्लस टू विद्यालय में चहारदीवार का निर्माण। कुन्तीपुर महादलित टोला में आरसीसी पुलिया का निर्माण। नानंद के देवीस्थान के उतर मनरेगा पार्क एवं चहारदीवार। चोरसुआ के वार्ड नंबर 10 में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण। बंगालीबिगहा में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण। महमदपुर मुशहरी प्राथमिक विद्यालय में चहारदीवार का निर्माण। प्राथमिक विद्यालय सतौआमें चहारदीवार का निर्माण। कल्याणबिगहा प्लस टू विद्यालय में खेल परिसर का निर्माण। जुनियार में जीविका का भवन। भेड़िया गांव में आरसीसी पुल का निर्माण मध्य विद्यालय सिनावां में चहारदीवार का निर्माण। कतरूबिगहा गांव के पईन में आरसीसी पुल। विक्रमुपर प्राथमिक विद्यालय में चहारदीवार। वाजितपुर खिरौती के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण। बड़ीमठ के वार्ड संख्या 13 में अपशिष्ट प्रबंधन भवन का निर्माण। अस्तपुर में ठोस एवं तरह अपशिष्ट प्रबंधन का भवन। गगनपुर स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में चहारदीवार का निर्माण। इतासंग भदवा के गैबी उच्च विद्यालय में चहारदीवार का निर्माण। सिंधौल में जीविका कार्यालय का भवन। बेलदरिया के प्राथमिक विद्यालय में चहारदीवार का निर्माण। सौआ के प्राथमिक विद्यालय के निकट रोड किनारे पुल का निर्माण। प्राथमिक विद्यालय बहादुपुर में चहारदीवार का निर्माण। अफजल बिगहा रूखाई में चहारदीवार का निर्माण। भीमसेन बिगहा के निगार के पास चेक डैम का निर्माण।उतरा मध्य विद्यालय में बांउड्री का निर्माण। सरदारबिगहा उत्क्रमित मध्य विद्याल के चारों तरफ ग्रिल घेराबंदी। उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेरपुर में चहारदीवार का निर्माण। कैला प्राथमिक विद्यालय के चारों तरफ बाउंड्री व गेट निर्माण। महमदुपुर मध्य विद्यालय का घेराबंदी। लखुनबिगहा प्राथमिक विद्यालय में चहारदीवार का निर्माण।फतेहपुर के वार्ड संख 14 में आंगनबाड़ी केंद्र का भवन। मलावा में ठोस कचरा प्रबंधन का भवन। मौलाना बिगहा में जीविका का भवन। सारे में जीविका भवन। जंगीपुर में ठोस कचरा प्रबंधन का भवन।

मुख्यमंत्री का नालंदा जिला में ‘प्रगति यात्रा’ कार्यक्रम की विवरणी

10.00 Α.Μ. में हेलीकॉप्टर से उच्च विद्यालय, धरहरा स्थित हेलीपैड पर आगमन ।

सड़क मार्ग से ग्राम नानन्द के लिए प्रस्थान।

ग्राम नानन्द से सड़क मार्ग से अति पिछड़ा वर्ग आवासीय बालिका विद्यालय, सब्बैत के लिए प्रस्थान ।

सड़क मार्ग से मोहनपुर मत्स्य हैचरी के लिए प्रस्थान।

सड़क मार्ग से उच्च विद्यालय, धरहरा स्थित हेलीपैड के लिए प्रस्थान

हेलीकॉप्टर से बिंद उच्च विद्यालय स्थित हेलीपैड के लिए प्रस्थान।

सड़क मार्ग से कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, बिंद के लिए प्रस्थान ।

सड़क मार्ग से बिंद मोड़ के लिए प्रस्थान ।

सड़क मार्ग से सोहसराय हॉल्ट के लिए प्रस्थान।

सड़क मार्ग से बड़ी पहाड़ी फिटेनस पार्क के लिए प्रस्थान ।

सड़क मार्ग से जिला अतिथिगृह, बिहारशरीफ के लिए प्रस्थान ।

जिला अतिथिगृह से नालन्दा समाहरणालय स्थित हरदेव भवन सभाकक्ष के लिए प्रस्थान ।

सड़क मार्ग से नालन्दा कॉलेज स्थित हेलीपैड के लिए प्रस्थान ।

हेलीकॉप्टर से पटना के लिए प्रस्थान ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com