सीएम नीतीश कुमार के निर्देश के बाद शिक्षक तबादले की प्रक्रिया आई सामने

शिक्षा विभाग ने म्युचुअल ट्रांसफर का पोर्टल खोल दिया है, जिसके माध्यम से शिक्षक आपसी सहमति से अपने ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। यह पोर्टल विशेष तौर पर उन शिक्षकों के लिए खोला गया है, जो ट्रांसफर प्रक्रिया में वंचित रह गए थे।

बिहार में तबादले का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। शिक्षा विभाग ने म्युचुअल ट्रांसफर का पोर्टल खोल दिया है, जिसके माध्यम से शिक्षक आपसी सहमति से अपने ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश देते हुए शिक्षक तबादले की प्रक्रिया को सार्वजानिक कर दिया है। शिक्षा विभाग ने इसके लिए आवेदन करने कि प्रक्रिया भी बताई है।

वह लोग जो पारिवारिक स्थितियों की की वजह से परिवार के साथ रखना चाहते थे, उनकी समस्या का समाधान होने जा रहा है। यह पोर्टल विशेष तौर पर उन शिक्षकों के लिए खोला जा रहा है, जो ट्रांसफर प्रक्रिया में वंचित रह गए थे या जिनका स्थानांतरण ऐसे क्षेत्रों में हो गया था, जहां से उन्हें पारिवारिक रूप से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अब वह शिक्षक आपसी सहमति से अपने मनचाहे जिले में स्थानांतरण के लिए फिर से आवेदन कर सकते हैं।

पारस्परिक स्थानांतरण के लिए ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर निम्नलिखित कोटि के शिक्षक आवेदन कर सकेंगे :-

म्युचुअल ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहली योग्यता यह है कि सभी नियमित शिक्षक होने चाहिए।

सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण सभी विशिष्ट शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष ।

TRE के सभी चरणों में नियुक्त विद्यालय अध्यापक, प्रधानाध्यापक एवं प्रधान शिक्षक, जिनकी तकनीकी नियुक्ति कर ली गई है और जिनका शिक्षक आई०डी० ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अंकित हो गया है।

अंतर जिला पारस्परिक स्थानांतरण हेतु आवेदन देने के पूर्व यह सुनिश्चित हो लेंगे कि उन्हें पूर्व पदस्थापित जिला में एच०आर०एम०एस० से अद्यतन वेतन प्राप्त हो गया है, अन्यथा उनके एच०आर०एम०एस० पर PRAN shifting में समस्या उत्पन्न हो सकती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com