यूपी में सीएम के नाम का ऐलान होने में चंद घंटे ही रह गए हैं. इससे ठीक पहले अचानक यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य का दिल्ली जाकर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मिलना कुछ तो संकेत दे रहा है.
मौर्य ने इस मुलाकात में अमित शाह के सामने अपनी बात रखी और कहा कि यूपी चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों के साथ उन्होंने कितनी मेहनत से काम किया.
इसी बीच, मौर्य के समर्थकों ने भी उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग है. इस के लिए मौर्य के समर्थक लखनऊ के बीजेपी ऑफिस पहुंचे, यहां पर उन्होंने मौर्य को यूपी का सीएम बनाए जाने की मांग की और उनके समर्थन में नारेबाजी की.
‘योगी बने यूपी के सीएम’
लखनऊ में योगी आदित्यनाथ के समर्थक योगी के पोस्टर लेकर बीजेपी दफ्तर पहुंचे. इस मौके पर समर्थकों ने योगी आदित्यनाथ के समर्थन में नारे लगाए और यूपी का सीएम योगी आदित्यनाथ को बनाने की मांग की.
काल भैरव के दर पर सिन्हा
इससे पहले शनिवार सुबह-सुबह केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा वाराणसी पहुंचे, जहां पर उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद वह संकट मोचन मंदिर भी गए और फिर गाजीपुर के लिए रवाना हो गए.
सूत्रों बता रहे हैं कि यूपी के सीएम पद के लिए मनोज सिन्हा के नाम सबसे आगे चल रहा है. बताया ये भी जा रहा है कि मनोज सिन्हा के नाम पर सहमति लगभग बन गई है. शनिवार शाम लखनऊ में बीजेपी विधायक दल की बैठक है, जिसमें मनोज सिन्हा के नाम पर मुहर लग सकती है.
अजय कुमार को राष्ट्रीय स्वाभिमान दल का महासचिव मनोनित किया गया
हालांकि, न्यूज18 इंडिया की चौपाल में सिन्हा ने सीएम की रेस में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया. लेकिन, सिन्हा के साथ मंच पर मौजूद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ये जरूर कहा कि मनोज सिन्हा अच्छे मुख्यमंत्री साबित हो सकते हैं लेकिन सीएम पद पर फैसला संसदीय बोर्ड करेगा.
इसी बीच केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि यूपी के सीएम उम्मीदवार के नाम का फैसला अभी नहीं हुआ है. आज शाम तक नाम तय कर लिया जाएगा.
कांग्रेस ने साधा निशाना
कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां बीजेपी को हार मिली थी वहां तो एक दिन में ही सीएम ढूंढ लिया गया था, लेकिन यूपी में उन्हें समझ नहीं आ रहा कि किसे सीएम बनाएं.
शाम 4 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक
यूपी के लिए शनिवार का दिन बेहद अहम है क्योंकि आज प्रदेश का मुख्यमंत्री चुना जाना है. लखनऊ में आज शाम हो रही बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए विधायकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. सिद्धार्थ नाथ सिंह, विक्रमाजीत सिंह मौर्य, रवींद्र कुशवाहा पहुंच चुके हैं. बैठक के लिए लखनऊ के लोक भवन में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
गौरतलब है कि बीजेपी ने यूपी विधानसभा चुनाव में 325 सीटों के साथ बड़ी जीत दर्ज की है. 11 मार्च को नतीजे आने के बाद से ही यूपी में बीजेपी के सीएम पद के चेहरे पर कयास लगाए जा रहे थे.