सीएम एकनाथ शिंदे के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हेलीकॉप्टर की राज्य के सतारा जिले में आपातकालीन लैंडिंग हुई। उनके हेलीकॉप्टर ने सतारा से पुणे के लिए उड़ान भरी, लेकिन कुछ देर बाद ही इसे वापस लैंड कराया गया।

हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) के सूत्रों ने बताया, ‘शाम को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हेलीकॉप्टर ने सतारा के दरे से पुणे के लिए उड़ान भरी। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद भारी बारिश शुरू हो गई, जिससे कैप्टन को हेलीकॉप्टर को वापस दरे की ओर मोड़ना पड़ा।’

एहतियातन कराई गई लैंडिंग

सतारा जिले के एसपी समीर शेख ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ‘पुणे और सतारा में मौसम साफ था, लेकिन उड़ान भरने के बाद अचानक बादल छा गए। पायलट ने कोई अशांति या आपातकालीन कॉल नहीं की, लेकिन एहतियात के तौर पर पायलट ने हेलीकॉप्टर को वापस मूल स्थान पर ले जाने का फैसला किया। हेलीकॉप्टर वापस आया और 5 मिनट के भीतर लगभग 4 बजे लैंड किया। बाद में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने पुणे एयरपोर्ट जाने के लिए सड़क मार्ग लिया।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com