मेनका संजय गांधी ने शनिवार को नव निर्वाचित भाजपा के मंडल अध्यक्षों से मुलाकात कर बधाई दी। उन्होंने कहा कि मंडल अध्यक्ष गण संगठन की रीढ़ और ताकत है।

मैं चाहती हूं कि आप क्षेत्र के प्रभावशाली नेता बनें। आप भी स्थानीय स्तर पर समस्याओं का समाधान कराएं।इस मौके पर जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू सहित जिले के 22 मण्डल अध्यक्ष मौजूद रहे।
बता दें कि सासंद मेनका गांधी जिले के चार दिवसीय दौरे पर हैं तीसरे दिन उन्होंने भाजपा के नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों से मुलाकात कर बधाई दी।
वहीं इससे पहले शुक्रवार को कुड़वार विकास खंड के सरकौड़ा गांव में विद्युत उपकेंद्र की स्थापना के शिलान्यास कार्यक्रम में भी गई थी। जहां उन्होंने कहा कि केंद्र से पैंतीस गांव में बिजली आपूर्ति को फायदा होगा। उन्होंने सीएए और एनआरसी को लेकर कांग्रेस पर पलटवार भी किया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal