इनफिनिक्स के बेस्ट बजट स्मार्टफोन इनफिनिक्स हॉट 8 (Infinix Hot 8) को फ्लिपकार्ट (flipkart) से बेहद सस्ते में खरीदा जा सकता है. सेल आज (29 जनवरी) दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है. दी गई जानकारी के मुताबिक इस फोन को सिर्फ 6,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.

इसके अलावा इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसके तहत फोन को 6,950 रुपये की छूट पर घर लाया जा सकता है. यानी कि फोन के लिए आपको सिर्फ 49 रुपये खर्च करने होंगे.
फोन में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजोलूशन 1600×720 पिक्सल है. फोन का डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड है. इस फोन में मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हीलियो P22 प्रोसेसर मिलेगा. Infinix Hot 8 फोन एंड्रॉयड 9.0 पर काम करता है. इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी, जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा. इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर भी दिए गए हैं.
इस फोन की सबसे खास बात इसका तीन रियर कैमरा है. इसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का, दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ के लिए है, और तीसरा लो लाइट के लिए है. वहीं सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal