सिर्फ 1,799 रुपये में लॉन्च हुआ यह 4G फीचर फोन, जानें फीचर्स

घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा (Lava) ने भारत में अपना एक 4जी फीचर फोन लावा 34 सुपर (Lava 34 Super) लॉन्च किया है। लावा का यह फोन जियो के 4जी फीचर फोन जियो फोन 1 और जियो फोन 2 की टक्कर में बाजार में उतारा गया है। लावा 34 सुपर फीचर फोन ब्लैक-रेड और सनराइज गोल्ड कलर वेरियंट में मिलेगा।

लावा 34 सुपर की कीमत और स्पेसिफिकेशन
लावा 34 सुपर के फीचर्स की बात करें तो इस उोन में 2.4 इंच की डिस्प्ले है और इसके साथ 1 साल की वारंटी मिल रही है। इसके अलावा इस फोन एक बॉक्स स्पीकर दिया गया है। यह फोन 8 अलग-अलग भाषाओं को सपोर्ट करेगा। इस फोन में 2500 एमएएच की बैटरी है और बैटरी बचाने के लिए इसमें सुपर बैटरी मोड दिया गया है। कंपनी ने इस फोन की बैटरी को लेकर 30 घंटे तक के टॉकटाइम का दावा किया है।

इस फोन में 1.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि सेल्फी के लिए कोई कैमरा आपको नहीं मिलेगा। फोन की स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में कॉल रिकॉर्डिंग, कॉन्फ्रेंस कॉल जैसी कई सुविधाएं हैं। इसमें 3.5एमएम का हेडफोन जैक भी मिलेगा।

गौरतलब है कि पिछले साल भी माइक्रोमैक्स ने भी Bharat 1 4जी फीचर फोन भारत संचार निगम लिमिटेड के साथ मिलकर लॉन्च किया थ। माइक्रोमैक्स के इस Bharat 1 फोन के खासियत की बात करें तो इसमें जियो फोन की तरह ही 2.4 इंच की डिस्प्ले, 512 एमबी रैम और 4GB स्टोरेज है।

इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 22 भाषाओं का सपोर्ट, 2000mAh की बैटरी, डुअल सिम सपोर्ट, 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, फ्रंट में VGA कैमरा, BHIM UPI पेमेंट ऐप प्री-लोडेड मिलेगा। फोन की कीमत 2,200 रुपये है। इस फोन को बीएसएनएल के ऑफर के साथ बेचा जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com