हर व्यक्ति भाग्यशाली बनना चाहता है, लेकिन कई बार बहुत मेहनत करने पर भी उनका भाग्य उदय नहीं होता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता हैं तो इस परेशानी को खत्म करने के लिए ये 4 बातें आपकी मदद कर सकती हैं।

ध्यान रखें इन 4 बातों का:
# घर या दुकान के मेन गेट पर पॉजीटिव एनर्जी को बढ़ाने के लिए घर या दुकान के मेन गेट के आस-पास सुंदर और खुशबूदार पौधे लगाएं। ध्यान रखें कि पौधे कांटेदार या नुकीले न हो, ऐसे पौधे नेगेटिविटी को बढ़ाते हैं।
# घर या दुकान में कभी भी हिंसा दिखाने वाले फोटो नहीं लगाना चाहिए। खासतौर पर घर या दुकान की दक्षिण-पश्चिम दिशा में तो बिल्कुल भी नहीं। क्योंकि यह कोना रिश्तों से संबंधित होता है।
# अपने घर या दुकान की तिजोरी या गल्ले में नीचे और ऊपर की ओर आइना लगाएं। ऐसा करना बहुत शुभ माना जाता है। इससे आमदनी अधिक होती है और पैसे भी कई गुना बढ़ जाते हैं।
# कई बार घर या दुकान में बनी सीढ़ी भी आपकी परेशानी का कारण बन सकती है। सीधे चढ़ाव को अच्छा नहीं माना जाता, इसके बदले तिरछे या घुमावदार चढ़ाव भाग्यशाली होते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal