सिपाही अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, NCL और EWS सर्टिफिकेट के आधार पर नहीं किया जाएगा अयोग्य घोषित

केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से ली जा रही सिपाही भर्ती के फिजिकल परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए काम की खबर है। नीतीश सरकार की ओर से अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी गई है। केंद्रीय चयन पर्षद ने अधिसूचना जारी कर कहा कि बीसी व ईबीसी श्रेणी के लिए नॉन क्रीमी लेयर और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग का प्रमाण पत्र सिपाही भर्ती परीक्षा के विज्ञापन जारी होने से पहले का नहीं रहने पर भी फिजिकल परीक्षा के अयोग्य नहीं किया जाएगा। पर्षद ने स्पष्ट कहा कि एनसीएल और ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के आधार पर किसी अभ्यर्थी को फिजिकल टेस्ट में असफल घोषित नहीं किया जाएगा। इस अधिसूचना के बाद अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है। पिछले कुछ दिनों से अभ्यर्थियों के इस मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

अयोग्य घोषित नहीं किया जायेगा
केन्द्रीय चयन पर्षद की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया कि सिपाही भर्ती के शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) एवं दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम नौ दिसंबर से शुरू हो रहा। पूर्व प्रकाशित विज्ञापन की कण्डिका 17 में BC एवं EBC आरक्षण कोटि के अभ्यर्थियों से संबंधित नॉन क्रीमी लेयर (NCL) की कट-ऑफ तिथि एवं EWS आरक्षण कोटि के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की काल अवधि एवं कट-ऑफ तिथि अंकित न होने के कारण इन प्रमाण पत्रों के लिए कट-ऑफ तिथि आदि पर मार्गदर्शन के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को संदर्भित किया गया है। सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि नौ दिसंबर से आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) एवं दस्तावेज सत्यापन में उक्त आरक्षण कोटि के अभ्यर्थियों को उक्त प्रमाण पत्रों की काल अवधि अथवा निर्गम तिथि के आधार पर अयोग्य या असफल घोषित नहीं किया जायेगा।

लिखित परीक्षा में 1,06,955 उत्तीर्ण
बिहार पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा 7 से 28 अगस्त के बीच आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा के लिए कुल 11,95,101 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। उनमें से 1,06,955 उत्तीर्ण हुए हैं और शारीरिक दक्षता परीक्षा दौर में शामिल होने के पात्र हैं।

पीईटी के लिए आवश्यक दस्तावेज
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के तहत पीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत होगी।
प्रवेश पत्र
वैध फोटो आईडी (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो के साथ मतदाता पहचान पत्र, आदि)
जन्म तिथि प्रमाण पत्र (मैट्रिक/समकक्ष प्रमाण पत्र और अंक पत्र) इंटरमीडिएट या समकक्ष प्रमाण पत्र
अंक पत्र जाति प्रमाण पत्र और अन्य प्रमाण पत्र, यदि लागू हो।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com