सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में हर दिन नए तथ्य सामने आ रहे हैं। सुशांत के पिता के वकील ने सिद्धार्थ पिथानी को एक शातिर अपराधी बता दिया है। वकील विकास सिंह ने कहा कि सिद्धार्थ की हरकतें शुरुआत से ही काफी संदिग्ध है।

उन्होंने कहा कि जब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी, तब तक वह सुशांत के परिवार से नियमित तौर पर बात कर रहा था और उनकी मदद करने की कोशिश कर रहा था। मगर जैसे ही एफआईआर दर्ज हुई, उसने अचानक से रिया की मदद करनी शुरू कर दी।
सुशांत के पिता के वकील ने कहा, ‘एफआईआर दर्ज होने के बाद जिस ढंग से उनका व्यवहार रहा है, जिस ढंग से वह रिया को ईमेल कर रहा है। वह शक पैदा करता है।
एक आरोपी की जिस ढंग से मदद की जा रही है, उसे देखकर रिया और सिद्धार्थ के बीच सहभागिता को दिखाता है। अभी तो सिर्फ पूछताछ ही की जा रही है, असली सच तो अभी आना बाकी है।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal