बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद अपनी खास पहचान बना चुके हैं. इसके साथ ही वह साउथ की कई फिल्मों में भी महत्वपूर्ण किरदार निभा चुके हैं. सोनू सूद सोशल मीडिया पर अक्सर पोस्ट करते रहते हैं.

हाल ही में उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसे सोशल मीडिया पर काफी वायरल किया जा रहा है. पोस्ट किए गए वीडियो में सोनू सूद के साथ WWE स्टार फाइटर द ग्रेट खली को भी देखा जा सकता है.
वायरल हो रहे वीडियो में सोनू सूद अपने से कम हाइट के व्यक्ति के साथ नजर आ रहे हैं. जिसमें सोनू सूद छोटी हाइट वाले व्यक्ति के साथ लंबाई की बात करते हुए कह रहे हैं, “मैं बॉलीवुड में सबसे लंबा हूं.” इसके साथ ही जैसे ही वो आगे बढ़ते हैं तो उनका सामना WWE स्टार द ग्रेट खली से होता है.
द ग्रेट खली से टकराते ही सोनू सूद चकरा जाते हैं. जिसके बाद सोनू सूद द ग्रेट का हाल चाल लेते हैं और बहाना बनाते हुए चले जाते हैं. सोशल मीडिया पर सोनू सूद के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
अभिनेता सोनू सूद को हिंदी, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. सोनू आखिरी बार रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंबा’ में रणवीर सिंह के साथ नजर आए थे.
इसके बाद अब वे अपकमिंग कन्नड़ भाषा की फिल्म ‘कुरुक्षेत्र’ में नजर आने वाले हैं. उनकी इस फिल्म को कन्नड़ भाषा के अलावा हिंदी, तमिल और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal