‘सिंघम’ के बाद IAF के जांबाज बनेंगे अजय देवगन,

अजय देवगन अभिनीत ‘भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया’ 14 अगस्त 2020 को रिलीज होगी. निर्माताओं ने इस बात की जानकारी दी. फिल्म का मकसद युद्ध में महिलाओं के साहस का जश्न मनाना है.

एक बयान में कहा गया, ‘भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया’ गुजरात के माधापुर की उन 300 महिलाओं के साहस की कहानी है, जिन्होंने 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत की जीत में अहम भूमिका अदा की थी. फिल्म उस कहानी को बताती है कि कैसे ये महिलाएं भुज के एक मात्र रनवे की मरम्मत के लिए साथ आई थी, जो कि युद्ध के दौरान तबाह हो गया था.’

फिल्म में संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, राणा दग्गुबाती, परिणीति चोपड़ा और एम्मी विर्क मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्माण टी-सीरीज और सिलेक्ट मीडिया होल्डिंग एलएलपी ने किया है.

अजय देवगन की ‘तानाजी’ की रिलीज डेट बदली, 11 साल बाद बीवी काजोल के साथ आएंगे नजर

फिल्म में अजय युद्ध के एक नायक की भूमिका निभाते नजर आएंगे, वहीं संजय रणचोरदास सवाभाई रावाड़ी ‘पागी’ का किरदार निभाएंगे. पागी एक ऐसा व्यक्ति होता है, जो किसी के पैरों के निशान से उसकी राष्ट्रीयता, लिंग, ऊंचाई और वजन का पता लगा सकता है. अभिषेक दुधैया फिल्म का निर्देशन करेंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com