सिंगर अगनान सामी ने ‘मेरे देश की धरती’ का नया वर्जन रिलीज किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने का वीडियो शेयर किया है। अदनान सामी के इस गाने की काफी तारीफ की जा रही है और लोग इसे काफी शेयर कर रहे हैं। अदनान सामी का ये वीडियो उस वक्त आया है जब उनका नाम पद्मश्री सम्मान के लिए चयन किए जाने पर काफी विवाद हो रहा है।
दरअसल, 25 जनवरी को रिलीज हुई पद्म अवॉर्ड्स की लिस्ट में अदनान सामी का नाम पद्म श्री की लिस्ट में शामिल किया गया है। पद्म श्री भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। ऐसे में कई लोग इसका विरोध कर रहे हैं और अदनान सामी को अवॉर्ड दिए जाने की आलोचना कर रहे हैं। वहीं अदनान सामी ने 26 जनवरी के अवसर पर अपना गाना जारी किया है।
यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर लोग इस गाने के जरिए सीएए को लेकर चल रही बहस में भी अपना कमेंट कर रहे हैं। अदनान सामी ने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- ‘मेरे देश की धरती गाने का मेरा वर्जन।’ इसके साथ ही अदनान सामी ने #RepublicDayIndia #JaiBhimIndianRepublic #RepublicDay2020 #JaiHind भी लिखा है।
बता दें अदनान सामी 1 जनवरी 2016 में ही अदनान सामी को भारतीय नागरिकता दी गई थी। पाकिस्तान के लाहौर में जन्मे अदनान सामी ने 26 मई 2015 को गृह मंत्रालय से नागरिकता की अपील की थी और उसके बाद उन्हें एक साल का वीजा दिया गया और फिर उन्हें भारत की नागरिकता भी दे दी गई।
My version of the iconic song “MERE DESH KI DHARTI”… 🇮🇳#RepublicDayIndia #JaiBhimIndianRepublic #RepublicDay2020 #JaiHind
Full version: https://t.co/6gh4NZifiT… pic.twitter.com/8io3Pxx0KO
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) January 26, 2020