हरियाणा के पलवल में शहर थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उसकी बहू को उसके ही घर से दो अन्य युवकों के साथ देह व्यापार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि सोमवार को गश्त पर थे तभी एक महिला ने उन्हें लिखित शिकायत दी कि करीब एक वर्ष पूर्व उसका बेटा लापता हो गया था, जिसका आज तक कोई सुराग नहीं लग सका है.
मोदी ने पकड़ी UP वेबसाइट की गलती, कहा- काम नही, कारनामे बोल रहे है
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि जब से उसका बेटा लापता हुआ तभी से उसकी बहू पैसे के लालच में देह व्यापार का धंधा करती है.
पुलिस ने सास की शिकायत के बाद मौके पर पहुंचकर उसकी बहू व दो युवकों को गिरफ्तार कर देह व्यापार का मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवकों में हीरापुर निवासी राहुल व ललपुरा निवासी लक्ष्मण पाठक शामिल हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal