आजकल रोजाना अजीब ख़बरें सुनने को मिलती है। हाल ही में एक महिला के पति ने अपनी सास के लिए पत्नी और अपने बच्चे को छोड़ दिया। लंदन में रहने वाली लॉरेन वॉल के पति ने शादी के कुछ वक्त बाद ही उसे छोड़ दिया था और उसकी मां जूली के साथ रहने लगा था। अपने साथ हुए इस धोखे के बाद लॉरेन वॉल काफी वक्त तक सदमे में रही थी।
ऐसे खुली पोल:
डेली मेल से बात करते हुए लॉरेन वॉल ने अपने साथ 15 साल पहले हुए इस धोखे के बारे में बात की। लॉरेन ने कहा, ”मेरी मां ने मेरी शादी पर 15,000 पाउंड (लगभग 13,86,075 रुपये) खर्च किए थे और इस वजह से मैं उन्हें अपने साथ हमारे हनीमून पर भी लेकर गई थी लेकिन उन्होंने मेरे साथ जो किया उसके लिए मैं उन्हें कभी माफ नहीं कर पाऊंगी”।
माँ से हो गया प्यार:
लॉरेन और पॉल की शादी अगस्त 2004 में हुई थी लेकिन इसके 8 हफ्ते बाद ही पॉल ने उसे छोड़ दिया था। इसके 9 महीने बाद लॉरेन की मां जूली ने पॉल के बच्चे को जन्म दिया। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की थी कि वो दोनों एक साथ हैं। लॉरेन ने कहा कि ”पॉल हमेशा ही मां से काफी अच्छे से बात करता था लेकिन मुझे यह कभी अजीब नहीं लगा”। लॉरेन ने कहा कि ”दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी लेकिन वो मेरा पति था। इस वजह से मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि वो दोनों मुझे धोखा दे रहे हैं”।
सास के बच्चे का बना बाप:
सास जूली के बच्चे को जन्म देने के कुछ वक्त बाद दोनों ने शादी कर ली। जूली और पॉल ने 15 अगस्त 2009 को शादी की थी। लॉरेन ने बताया कि उसकी मां ने उसे अपनी शादी का न्यौता भी दिया था। मैंने अपनी मां को उसी शख्स से शादी करते हुए देखा, जिससे मैंने 5 साल पहले शादी की थी”।