सासाराम में छठ के दिन ही करंट लगने से इकलौते बेटे की मौत, डूबे एक ही घर के 3 बच्चे..  

बिहार में छठ के मौके पर आज रविवार को 4 घरों के चिराग बुझ गए। छठ की तैयारियों में जुटे परिजनों का अब रो रोकर बुरा हाल है। सूबे के सासाराम जिले के इंद्रपुरी पंचायत के जारहा गांव में रविवार की दोपहर करंट लगने से इकलौते बेटे की मौत हो गयी वहीं पूर्णिया में छठ के मौके पर कोसी में स्नान करने गए एक ही परिवार के 3 बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गयी। 

सासाराम: इकलौते बेटे की करंट से मौत

इंद्रपुरी पंचायत के जरहां गांव में रविवार की दोपहर करेंट लगने से परिवार के इकलौते बेटे की मजुत हो गयी। घटना उस समय घटी, जब युवक के घर मे छठ का प्रसाद बन रहा था। मृतक 22 वर्षीय शिवम उपाध्याय परिवार के साथ गांव में छठ पर्व मनाने दिल्ली से आया था। बिजली का पंखा बनाते हुए उसे करेंट लगा और गिरकर छटपटाने लगा। परिवार के सदस्य उसे आनन-फानन में इलाज के लिए एनएमसीएच जमुहार ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक जरहा निवासी अजय उपाध्याय का पुत्र है। पिता दिल्ली में इंजीनियर थे, जिनका हाल ही में छत्तीसगढ़ ट्रांसफर हुआ है। परिवार प्रत्येक साल छठ पर्व मनाने गांव आता है, इस साल भी इसीलिए आया था, लेकिन बेटे की मौत से उत्सव का माहौल मातम में बदल गया।

स्थानीयों ने बताया कि परिवार पहले ही गांव आ गया था। शिवम रविवार को सुबह 9 बजे छठ के लिए दिल्ली से गांव आया था। घर में छठ का प्रसाद बन रहा था, तभी स्टैण्ड फैन खराब हो गया। शिवम उस पंखा को बनाने की कोशिश करने लगा, तभी उसे जबरदस्त करेंट लगा, और उसकी मौत हो गई। गांव में भी मातम का माहौल है। 

पूर्णिया में एक ही परिवार के बुझ गए 3 चिराग

पूर्णिया में कसबा फोरलेन सड़क मार्ग से पूरब स्थित कोसी धार में बनाए गए छठ घाट में स्नान करने के दौरान डूबने से 3 बच्चे की मौत हो गई। तीनों बच्चे एक ही परिवार के थे। मृतकों में दोगची गांव के मुकेश चौरसिया का 14 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार, अरविंद चौरसिया के 18 वर्षीय पुत्र बॉबी कुमार एवं संजीव भगत के 12 वर्षीय पुत्र रितिक राज हैं। एक ही परिवार के तीन बच्चों के डूबने से मौत पर दोगची गांव में सन्नाटा छा गया है। बच्चों की लाश को नदी से निकल लिया गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इधर छठ घाट पर भी सन्नाटा पसर गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com